ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोनावायरस: स्कूलों के लिए एडवाइजरी जारी, इन बातों का रखें खयाल

स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्कूलों के लिए कुछ एडवाइजरी जारी की है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

चीन से दुनियाभर में फैल रहा कोरोनावायरस अब भारत तक आ पहुंचा है. भारत में कोरोनावायरस पॉजिटव केसों की संख्या 30 के करीब जा पहुंची है और ये तेजी से फैल रहा है. इस वायरस से बचने के लिए सरकार ने कई तरह की हिदायतें जारी की हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्कूलों के लिए कुछ एडवाइजरी जारी की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • स्कूल को हिदायद दी जाती है कि स्कूल के दौरान बड़ी मात्रा में बच्चों को एकसाथ इकट्ठा न करें.
  • किसी भी छात्र या स्टाफ ने अगर कोरोनावायरस प्रभावित देश की यात्रा की है या फिर पिछले 28 दिन में किसी पॉजिटिव केस के संपर्क में आया है तो अगले 14 दिन तक उसकी देखभाल की जाए और उसे अलग रखा जाए.
  • क्लास टीचर्स को सतर्क रहना चाहिए कि उनकी क्लास में किसी बच्चे को बुखार, खांसी या सांस लेने में दिक्कत तो नहीं हो रही है. अगर ऐसा पाया जाता है तो तुरंत बच्चे के अभिभावक को जानकारी दें और टेस्ट कराने की सलाह दें.
  • डॉक्टर जब तक स्कूल जाने की इजाजत न दे, बच्चों को स्कूल न भेजें.
  • टीचर्स, स्कूल स्टाफ और स्टूडेंट को हिदायत दी जाती है कि हाथों की सफाई और श्वसन तंत्र की सफाई का खास ख्याल रखें
  • हाथों को साफ रखने के लिए थोड़ी-थोड़ी देर बाद साबुन से हाथ धोते रहें या फिर एल्कोहल वाला हैंड सेनेटाइजर इस्तेमाल करें. भले ही हाथ साफ दिखें फिर भी ऐसा करते रहें.
  • खांसी या छींक आने पर हर किसी को टिशू पेपर या रुमाल से अपने मुंह को ढंक लेना चाहिए. अपनी आंखों, नाक, मुंह को न छुएं.
  • इस्तेमाल किए हुए टिशू पेपर को डस्टबिन में डाल दें और फिर अपने हाथ धो लें.
  • बार-बार छुए जाने वाली जगहों जैसे दरवाजों के नॉब, स्विच, डेस्कटॉप, हैंड रेलिंग को इन्फेक्शन मुक्त रखें.
  • स्कूल में थोड़ी-थोड़ी दूरी पर हैंड सेनेटाइजर उपलब्ध कराएं
  • रेस्ट रूम में साबुन और पानी की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं.
  • हर कमरे में पेडल वाला कचरे का डिब्बा रखें और उसमें पॉलिथिन लगाएं.
  • हॉस्टल में छात्रों और बाकी स्टाफ की तबीयत जांचते रहें और ये लगातार करते रहें. अगर शक होता है तो आधिकारिक मेडिकल संस्थान से जांच के लिए संपर्क करें.
  • अगर किसी को शक होता है या फिर कोरोनावायरस के लक्षण महसूस होते हैं तो तुरंत राज्य के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें या फिर परिवार और स्वास्थ्य के हेल्पलाइन नंबर- 011-23978046 पर कॉल करें.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्कूलों के लिए कुछ एडवाइजरी जारी की है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×