केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक वरिष्ठ अधिकारी के निजी कर्मी के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद दिल्ली में CRPF हेडक्वार्टर को सील कर दिया गया है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
CRPF ने बताया कि हेडक्वार्टर सैनिटाइजेशन के लिए अगले आदेश तक सील रहेगा. ऐसे में बिल्डिंग में काम करने वाले अधिकारियों को 3 मई से परिसर के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
CRPF ने लोधी रोड पर सीजीओ कॉम्प्लेक्स में स्थित इमारत को समयबद्ध तरीके से सील करने के लिए चिकित्सा दिशा निर्देशों के अनुसार ‘‘जरूरी कदम उठाने’’ के लिए जिला निगरानी अधिकारी को सूचित कर दिया है.
हेडक्वार्टर की बिल्डिंग में कर्मचारी के संपर्क में आए सभी कर्मियों की पहचान करने की कवायद शुरू कर दी गई है. वहीं, 40 अधिकारी और स्टाफ होम क्वॉरंटीन में रहेंगे. बता दें कि CRPF देश का सबसे बड़ा अर्द्धसैन्य बल है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)