ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना के लक्षण लेकिन टेस्ट नेगेटिव,दिल्ली के जूनियर डॉक्टर की मौत

दो बार नेगेटिव आया था जूनियर डॉक्टर का टेस्ट

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली के मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट फॉर डेंटल साइंसेज (MAIDS) के जूनियर रेसीडेंट की मौत हो गई है. डॉक्टर में कोरोना वायरस के लक्षण थे, लेकिन दो बार टेस्ट नेगेटिव आया था. जूनियर रेसीडेंट अभिषेक भयाना MAIDS के ओरल सर्जरी डिपार्टमेंट में पोस्टेड थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, MAIDS के एक सीनियर डॉक्टर मे कहा, "कोरोना वायरस के सभी लक्षण होने के बावजूद, उसका टेस्ट पॉजिटिव नहीं आया. हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गई."

अभिषेक ने 2 जुलाई को अपने बड़े भाई से कहा था, "मुझे सांस लेने में परेशानी हो रही है. मेरे सभी लक्ष्ण कोरोना के हैं. मैं 100% पॉजिटिव हूं." गुरुवार को ही अभिषेक की कोरोना वायरस से मौत हो गई.

“गुरुवार की सुबह, उसे चक्कर आने लगे. उसके पहले वो एकदम ठीक था. मैं उसे कहता रहा कि उसे कुछ नहीं होगा. हमें अभी भी यकीन नहीं हो रहा है कि वो हमारे साथ नहीं है. हमारे पेरेंट्स शॉक में हैं.”
अभिषेक के भाई अमन ने बताया

अभिषेक भयाना अपने मास्टर ऑफ डेंटल साइंस एग्जाम के लिए 26 जून को रोहतक गए थे. परिवार के मुताबिक, करीब 10 दिनों से अभिषेक को कोरोना के लक्षण दिख रहे थे और उन्होंने गले में दर्द और खांसी की शिकायत की थी.

“हम उसे चेस्ट स्पेशलिस्ट के पास लेकर गए. एक्स-रे हुआ और हमें बताया गया कि उसे चेस्ट इंफेक्शन है. हमें लग रहा था कि ये वायरल बुखार है, लेकिन वो कहता रहा कि ये लक्षण चेस्ट इंफेक्शन के नहीं हैं, क्योंकि उसे सांस लेने में भी परेशानी हो रही थी.”
अभिषेक के भाई अमन ने बताया

गुरुवार को तबीयत बिगड़ने के बाद अभिषेक को पास के प्राइवेट अस्पताल में लाया गया. अभिषेक के भाई अमन ने कहा, "वो फिट और स्वस्थ्य था. नेगेटिव रिजल्ट कई दूसरे कारणों से आ सकता है. अपनी आखिरी सांस तक, वो कहता रहा कि ये कोरोना वायरस के लक्षण हैं. तब जाकर डॉक्टर ने उसे ऑक्सीजन दिया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी." शुक्रवार को अभिषेक भयाना का अंतिम संस्कार किया गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×