ADVERTISEMENTREMOVE AD

Covid-19: दिल्ली में 22 मार्च को मेट्रो बंद, रहेगा ‘जनता कर्फ्यू’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू की अपील की थी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली मेट्रो की तरफ से एक बड़ा ऐलान किया गया है. दिल्ली मेट्रो की तरफ से कहा गया है कि 22 मार्च यानी रविवार को मेट्रो सेवा पूरी तरह से बंद रहेगी. इस दिन पीएम नरेंद्र मोदी ने जनता कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया था. पीएम मोदी ने देश के नाम संबोधन में कहा था कि आने वाले रविवार को घर से बाहर न निकलें, क्योंकि इस दिन जनता कर्फ्यू लगाया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जनता कर्फ्यू को लेकर पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद रखने की कोई भी खबर पहले सामने नहीं आई थी. पहले माना जा रहा था कि ये कर्फ्यू सिर्फ जनता का खुद पर लगाया गया प्रतिबंध है. इसमें किसी भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर असर नहीं पडे़गा. लेकिन अब दिल्ली मेट्रो की तरफ से इस ऐलान ने साफ किया है कि जनता कर्फ्यू में पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर भी असर रहेगा.

पीएम मोदी ने कोरोनावायरस को लेकर देशभर के लोगों से कहा था कि मुझे आपके कुछ दिन चाहिए. इसके बाद पीएम ने जनता कर्फ्यू की बात कही. उन्होंने कहा था कि इस रविवार 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक सभी देशवासियों को जनता कर्फ्यू का पालन करना है. 

दिल्ली के सभी मॉल रहेंगे बंद

कोरोनोवायरस के संक्रमण को देखते हुए दिल्ली एनसीआर के सभी मॉल और मल्टीप्लेक्स को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने इसका ऐलान किया. उन्होंने कहा कि ‘’मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए हम सभी मॉल को बंद कर रहे हैं. ग्रॉसरी, फार्मेसी और सब्जी की दुकानें खुली रहेंगी.’’ इसके अलावा दिल्ली में नाइट क्लब, रेस्टोरेंट, स्मारक, जिम, स्पा और स्वीमिंग पूल जैसी चीजों को फिलहाल बंद किया गया है.

क्या है ‘जनता कर्फ्यू’?

जनता कर्फ्यू को हम कुछ इस तरह समझ सकते हैं कि ये कर्फ्यू जनता का खुद पर लगाया गया एक प्रतिबंध है. यानी इसके लिए पुलिस या सुरक्षाबलों की तरफ से कोई भी पाबंदी नहीं लगाई जाएगी. लोग खुद ही अपने काम टालेंगे और बाहर निकलने से बचेंगे. सोसाइटी में भी निकलने से बचेंगे. हालांकि जो लोक आवश्यक सेवाओं में हैं वो घर से काम के लिए निकल सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×