कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय और गृहमंत्रालय की तरफ से जानकारी दी गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि इस महामारी में राहत की बात ये है कि लोग तेजी से रिकवर हो रहे हैं. वहीं गृहमंत्रालय ने बताया कि जरूरी सामान की सुचारू सप्लाई के लिए लगातार काम हो रहा है. इसके लिए राज्य सरकारों को चिट्ठी लिखी गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया, पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत 30 करोड़ लोगों को सहायता पहुंचाई जा रही है. पीएम किसान योजना के तहत 13800 करोड़ ट्रांसफर किए गए हैं. वहीं दिव्यांगों को 10405 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए. उन्होंने कहा कि,
जब देश लॉकडाउन में है तो जिंदगी किसी भी तरह रुकनी नहीं चाहिए. लोग कोरोना से इस लड़ाई में लगातार साथ दे रहे हैं. अब तक कुल 50 हजार लोगों ने इस लड़ाई में वॉलिंटियर किया है.
857 लोग हुए ठीक
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से कोरोना वायरस के आंकड़े भी जारी किए गए. जिसमें बताया गया कि अब तक 857 लोग इस वायरस से रिकवर हो चुके हैं. एक ही दिन के अंदर 141 लोग रिकवर हुए हैं. अब तक कुल 9152 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. वहीं इस वायरस से अब तक 308 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटों में 35 मौतें हुई हैं.
राज्यों को गृहमंत्रालय की चिट्ठी
जरूरी सामान की आवाजाही और सप्लाई को लेकर गृहमंत्रालय की तरफ से सभी राज्यों को चिट्ठी लिखी गई है. जिसमें ट्रकों को एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने के लिए छूट देने को कहा गया है. इसके अलावा आटा, दाल और तेल जैसे काम करने वाली फैक्ट्रियों पर कोई भी रोकटोक नहीं होगी. गृहमंत्रालय की तरफ से बताया गया कि कोल्डस्टोरेज और वेयरहाउस को भी कोई परेशानी नहीं होगी. मंत्रालय ने बताया,
सभी तरह के ट्रकों की आवाजाही चलती रहेगी. चाहे वो जरूरी वस्तुओं के लिए जा रहे हों, या फिर किसी अन्य प्रोडक्ट को लेकर जा रहे हों. खाली ट्रक भी जाने दिए जाएंगे. ट्रक में ड्राइवर के साथ एक व्यक्ति परमिटेड है. इसके अलावा रेलवे, एयरपोर्ट, सी-पोर्ट और कस्टम्स के अधिकारियों को उनके स्टाफ को पास देने के लिए अधिकृत किया गया है.
आईसीएमआर की तरफ से बताया गया कि अब तक कुल 206212 टेस्ट हो चुके हैं. कुल 14855 टेस्ट 156 सरकारी लैब में किए गए. वहीं 69 प्राइवेट लैब में अब तक कुल 1913 टेस्ट हुए हैं. आईसीएमआर की तरफ स बताया गया कि लगातार टेस्ट की संख्या बढ़ाई जा रही है. उन्होंने बताया कि अभी हम आने वाले 6 हफ्ते तक टेस्टिंग आराम से कर सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)