देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले एक बार फिर बढ़ रहे हैं. संक्रमण के ज्यादातर नए मामले कुछ ही राज्यों से सामने आ रहे हैं. इनमें महाराष्ट्र, पंजाब, गुजरात, छत्तीसगढ़, कर्नाटक और तमिलनाडु शामिल हैं. कुछ ही दिनों में होली समेत कई त्योहार आ रहे हैं और ऐसे में केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को खत लिखकर 'COVID-उपयुक्त बर्ताव सुनिश्चित' (corona holi advisory) करने के निर्देश दिए हैं.
केंद्रीय गृह सचिव ने अपने खत में लिखा, "होली, शब-ए-बारात, ईस्टर, ईद-उल-फितर जैसे त्योहारों के मद्देनजर राज्य और केंद्र शासित प्रदेश की सरकारों को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कदम उठाने चाहिए और मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जैसे COVID-उपयुक्त बर्ताव सुनिश्चित करना चाहिए."
भल्ला ने सभी मुख्य सचिवों से कहा कि वो जिला प्रशासन और पुलिस से COVID-उपयुक्त बर्ताव लागू कराने के निर्देश दें और आने वाले त्योहारों में पब्लिक गेदरिंग में SOP का पालन सुनिश्चित कराएं.
केंद्रीय गृह सचिव ने कोरोना वायरस पर जागरुकता बढ़ाने के भी निर्देश दिए.
लॉकडाउन पर आया था निर्देश
इससे पहले केंद्र सरकार ने 23 मार्च को कोरोना संक्रमण में आई तेजी को रोकने के लिए नई गाइडलाइन जारी की थी. केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को खत लिखकर बताया था कि ये गाइडलाइन 30 अप्रैल तक प्रभावी रहेगी.
केंद्र ने राज्यों से संक्रमण रोकने के लिए स्थानीय स्तर पर प्रतिबंध लगाने को कहा है. लेकिन साथ ही ये भी कह दिया है कि कंटेनमेंट जोन के बाहर किसी भी गतिविधि को प्रतिबंधित नहीं किया जाएगा. केंद्र के ये निर्देश लॉकडाउन की शंकाओं को दूर करते हैं. बढ़ते कोरोना केस के साथ लॉकडाउन की आशंका भी तेज हो गई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)