ADVERTISEMENTREMOVE AD

COVID-19:अब दिल्ली मेट्रो में खड़े होकर सफर नहीं,हर दूसरी सीट खाली

कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो ने नई एडवाइजरी जारी की है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली मेट्रो में यात्रा करना अब पहले जैसा नहीं रहेगा. कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने नई एडवाइजरी जारी की है. अब मेट्रो में खड़े होकर यात्रा नहीं की जा सकेगी, और सबको एक सीट खाली छोड़कर मेट्रो में बैठना होगा. यह नियम आज से लागू हो गया है.

दिल्ली मेट्रो की तरफ से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि यात्री मेट्रो का इस्तेमाल सिर्फ और सिर्फ बहुत जरूरी होने पर ही करें. इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि यात्री मेट्रो में सफर करते वक्त एक-दूसरे से कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाए रखें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो ने नई एडवाइजरी जारी की है

ट्रैवल एडवाइजरी 8 प्वाइंट

दिल्ली मेट्रो ने यात्री के लिए जो ट्रैवल एडवाइजरी की है, उनमें 8 प्वाइंट इस प्रकार हैं-

  • मेट्रो में केवल तभी यात्रा करें जब यात्रा बेहद जरूरी और अपरिहार्य हो.
  • मेट्रो में या स्टेशन पर यात्रा करते समय एक-दूसरे से कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाए रखें. मेट्रो में यात्रियों को खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी. जो यात्री मेट्रो में सवार होंगे, उन्हें एक सीट खाली छोड़कर बैठना होगा.
  • यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग सभी स्टेशनों पर की जाएगी. अगर किसी को बुखार है या कोरोना वायरस का कोई लक्षण दिखाई देता है, तो उसे मेडिकल परीक्षण और अधिकारियों को क्वारंटाइन के लिए भेजा जाएगा.
  • मेट्रो ट्रेनें ऐसे स्टेशनों पर नहीं रुक सकती हैं, जहां यात्रियों की ज्यादा भीड़ हो सकती है. जहां यात्रियों के बीच 1 मीटर की अपेक्षित दूरी से कम हो सकती है, वहां ट्रेन नहीं रुकेगी.
  • ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी स्थिति के आधार पर बदल सकती है.
  • मेट्रो में यात्रा करने और परिसर के अंदर रहने के दौरान यात्रियों को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रलय द्वारा कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए समय-समय पर जारी की गई एडवाइजरी का पालन करना होगा.
  • कोई भी यात्री जिसमें कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों के लक्षण हैं, उन्हें मेट्रो या सार्वजनिक परिवहन के किसी अन्य तरीके से यात्रा से बचने की सलाह है.
  • डीएमआरसी की तरफ से लोगों से अपील की गई है कि वे इस वैश्विक संकट से निपटने के लिए धैर्य के साथ संकल्प लें और कोरोनावायरस के प्रसार को कम करने के लिए अधिकारियों के साथ सहयोग करें.

बता दें कि दिल्ली में कोरोनावायरस के कन्फर्म मामलों की संख्या 14 हो गई है, जिनमें से एक व्यक्ति की मौत हुई है. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से ये आंकड़े दिए गए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×