ADVERTISEMENTREMOVE AD

लंबे लॉकडाउन वाला पहला राज्य बना राजस्थान, 31 मार्च तक बंदी

दुनिया में करीब तीन लाख लोग कोरोना संक्रमित

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राजस्थान को 31 मार्च तक पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया गया है. राज्य की सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं. सिर्फ बेहद जरूरी सेवाएं ही खुली रहेंगी. सीएम अशोक गहलोत ने समीक्षा बैठक के दौरान ये फैसला लिया है.

इससे पहले गुजरात सरकार ने अहमदाबाद, राजकोट, सूरत और वडोदरा शहर आंशिक तौर पर बंद कर दिया है. वहीं ओडिशा में एक सप्ताह के लिए 40% हिस्सा बंद कर दिया गया है. इसमें 5 जिले और 8 प्रमुख शहर शामिल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत समेत दुनियाभर में कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. भारत में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 283 पर पहुंच गई है. इसमें से 256 लोगों का इलाज चल रहा है, चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि बाकी लोग ठीक हो गए हैं. हवाईअड्डे पर कम से कम 14,59,993 यात्रियों की जांच की गई है.

भारत में कोरोना का सबसे पहला मामला केरल में आया था. अब ये वायरस 22 राज्यों तक फैल गया है. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 50 से ज्यादा लोग कोरोना से ग्रसित हैं. दिल्ली, कर्नाटक, महाराष्ट्र, पंजाब में एक-एक शख्स की मौत हुई है.

दुनिया में करीब तीन लाख लोग संक्रमित

चीन के वुहान से शुरू हुई कोरोना नाम की महामारी अब 186 देशों तक फैल चुकी है. worldometers के मुताबिक, इन 186 देशों में अब तक कुल 283,256 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं. जबकि 11,829 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

चीन के बाहर कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित देश इटली में इस बीमारी की वजह से 4,032 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि कोरोना के 81,008 कंफर्म मामलों के साथ चीन सबसे ऊपर है, इसके बाद 47,021 मामलों के साथ इटली दूसरे स्थान पर है. इटली और चीन के अलावा, अन्य बुरी तरह से प्रभावित देशों में ईरान (20,610), स्पेन (24,926), जर्मनी (21,652) और अमेरिका (19,823) हैं.

वुहान में कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं: WHO

चीन के हुपेइ प्रांत के वुहान में कोविड-19 का कोई नया मामला सामने नहीं आया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक ट्रेडोस अदनोम गेब्रेयसस ने कहा कि वुहान ने कोविड-19 के मुकाबले में सफलता पाई है, जिससे दुनिया के अन्य क्षेत्रों के लिए आशा और साहस की शक्ति मिली है.

उन्होंने कहा कि महामारी के प्रकोप के बाद वुहान में कोई नया मामला दर्ज नहीं हुआ. वुहान से दुनिया के अन्य देशों को आशा की किरण नजर आई है कि सबसे गंभीर स्थिति को बदला जा सकता है और साथ ही हमें सावधानी से काम करने की जरूरत है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×