भारत में कोरोना वायरस के केसों में एक बार फिर रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है. पिछले एक दिन में केसों में 38,902 का उछाल आया है. इसमें एक दिन में 534 लोगों की मौत शामिल है. इसी के साथ, भारत में कंफर्म केसों का कुल आंकड़ा 11 लाख पहुंचने वाला है.
19 जुलाई सुबह 10 बजे तक आंकड़े:
- कुल केस: 10,77,618
- एक्टिव केस: 3,73,379
- ठीक हुए: 6,77,422
- मौतें: 26,816
- माइग्रेटेड: 1
पिछले कुछ दिनों से लगातार एक दिन में 30 हजार से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं. 18 जुलाई को, 34,884 केस रिकॉर्ड किए गए थे, जिसमें 671 लोगों की मौतें शामिल थीं.
मुंबई में अकेले 1 लाख से ज्यादा केस
महाराष्ट्र कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है. महाराष्ट्र के मुंबई शहर में कोरोना का कहर काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है. मुंबई ने कोरोना वायरस मामलों का आंकड़ा 1 लाख पार कर गया है. मुंबई में अब कुल 1,00,350 कोरोना पॉजिटिव केस हो चुके हैं. वहीं, महाराष्ट्र में कोरोना मामलों की संख्या 3 लाख पार कर गई है.
दुनियाभर में 6 लाख लोगों की मौत
दुनिया में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 6 लाख हो गई है. अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के कोरोना वायरस ट्रैकर के मुताबिक, इसमें से सबसे ज्यादा मौत अमेरिका में हुई है, जहां 1.40 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस के कारण जान गंवा चुके हैं.
सबसे ज्यादा केस कहां?
- अमेरिका: 37,11,359 केस; 140,119 मौतें
- ब्राजील: 20,74,860 केस; 78,772 मौतें
- भारत: 10,77,618 केस; 26,816 मौतें
भारत जहां केसों की संख्या के मामले में दुनियाभर में तीसरे नंबर पर है, वहीं मौतों की संख्या में आठवें नंबर पर है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)