ADVERTISEMENTREMOVE AD

पिछले 24 घंटे में 693 नए केस, गोएयर ने शुरू की बुकिंग, 10 Update

दुनियाभर में कोरोना के केस 13 लाख पार

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत में कोरोना वायरस का कहर फिलहाल थमता नहीं दिख रहा. देश में कंफर्म केस 4,000 पार कर गए हैं, वहीं 109 लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है, जहां केस 750 पार कर गए हैं. दुनियाभर में कोरोनावायरस के केस 13 लाख पहुंचने वाले हैं. फ्लाइट कंपनी गोएयर ने 15 अप्रैल से बुकिंग्स चालू कर दी हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अबतक की 10 बड़ी बातें

  1. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में 693 नए केस सामने आए. देश में कोरोना के कुल 4067 केसों में से 1445 तालीबागी जमात से जुड़े हुए हैं.
  2. गोएयर ने 15 अप्रैल से घरेलू उड़ानों के लिए बुकिंग खोल दी है. गोएयर के प्रवक्ता ने बताया कि 1 मई से इंटरनेशनल फ्लाइट्स की भी बुकिंग की जा सकती है.
  3. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने कोरोना वायरस को 'आजादी के बाद की सबसे बड़ी इमर्जेंसी' बताया है. एक ब्लॉग में उन्होंने लिखा है कि भारत को यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि गरीब और गैर-वेतनभोगी लोअर मिडल क्लास, जिसे लंबे समय के लिए काम करने से रोका गया है, वो सर्वाइव कर सके.
  4. कैबिनेट बैठक में सांसदों की सैलरी में 30 फीसदी कटौती का फैसला लिया गया. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अन्य कैबिनेट मंत्रियों की सैलरी में भी कटौती होगी. ये कटौती पूरे एक साल तक होगी.
  5. बीजेपी के 40वें स्थापना दिवस पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि पूरी दुनिया, एक मुश्किल वक्त से गुजर रही है. चुनौतियों से भरा ये वातावरण देश की सेवा के लिए, हमारे संस्कार, हमारे समर्पण, हमारी प्रतिबद्धता को और प्रशस्त करता है.
  6. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 33 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल केसों की संख्या 781 पहुंच गई है. इन नए मामलों में 19 मामले पिंपड़ी से, 11 मुंबई से और 1-1- अंबेडकर नगर, सतारा और वासी से हैं. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से अब तक 40 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, मुंबई के वॉकहार्ट अस्पताल को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. अस्पताल के कुछ कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया.
  7. बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वो पिछले 20 मार्च से अस्पताल में थीं. उनके 4 टेस्ट पॉजिटिव आए थे, लेकिन पांचवां और छठा टेस्ट निगेटिव आने के बाद कनिका को अस्पताल से छुट्टी मिली.
  8. दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है कि दो बड़े अस्पतालों में केवल कोरोना वायरस के केस देखे जाएंगे. 2000 बेड वाला लोक नायक अस्पताल और 450 बेड वाला राजीव गांधी सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल को इसके लिए चुना गया है.
  9. बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने दिल्ली सरकार को MPLAD फंड से 50 लाख रुपये आवंटित किए. इससे पहले भी उन्होंने दिल्ली सरकार को 50 लाख रुपये आवंटित किए थे.
  10. कोरोना वायरस महामारी से दुनिया भर में अब तक हुई मौतों का आंकड़ा 70,000 तक पहुंचने वाला है. स्पेन और इटली ने अपने रोजाना के मृत्यु दर को कुछ हद तक कम कर दिया है, जबकि अमेरिका बढ़ते मामलों और मौतों का नया केंद्र बन गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×