जापान में योकोहामा तट पर डायमंड प्रिंसेस क्रूज शिप में फंसे भारतीय लोग एयर इंडिया की स्पेशल फ्लाइट में सवार हो चुके हैं जल्द ही वो अपने देश में लैंड करेंगे.
जापान ने कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए जिस 'डायमंड प्रिंसेज' क्रूज जहाज को अलग रखा है, इस क्रूज में कोरोना वायरस संक्रमण के 600 से ज्यादा मामलों की पुष्टि हुई थी उसमें अब तक 2 लोगों की मौत हुई है. चालक दल के दो भारतीय सदस्यों समेत कई भारतीय वहां फंसे हुए थे, जिन्हे अब एक चार्टर्ड विमान वहां से वापस ला रहा है.
जापान ने योकाहामा बे पर पहुंचे इस क्रूज में सवार 3,711 यात्रियों को अलग रखने का प्रबंध किया था. इस क्रूज में 138 भारतीय हैं. भारतीयों में चालक दल के 132 सदस्य और 6 यात्री शामिल हैं. दरअसल जापान ने ये कदम 80 साल के एक शख्य के वायरस से पीड़ित पाए जाने के बाद उठाया था.
पैसेंजर्स को ITBP कैंप में रखा जाएगा
इस बीच चीन के वुहान शहर से आ रहे 120 पैसेंजर्स (जिसमें भारतीय और विदेशी नागरिक शामिल है) को छावला स्थित ITBP कैंप में डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा.
चीन में घातक कोरोनावायरस से 71 और लोगों की मौत के बाद इससे मरने वालों की संख्या 2,663 हो गई है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग की रिपोर्ट के अनुसार 508 नए मामले सामने आए हैं.
इस बीच, चीन के कई प्रांत ऐसे भी हैं जहां एक भी नया मामला सामने नहीं आया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने सोमवार को कहा था कि चीन में कोरोनावायरस ‘‘चरम’’ पर था लेकिन अब इसके नए मामलों में गिरावट आई है.
कहां से शुरू हुई बीमारी?
इस संक्रमण के शुरुआती मामलों के तार चीन के वुहान में सी फूड होलसेल मार्केट से जुड़े हैं. इन बाजारों में मुर्गों, चमगादड़ के साथ सांप भी बेचे जाते हैं. कुछ लोगों का ये भी कहना है कि ये वायरस भी जानवर से ही इंसानों में फैला हो, ऐसा हो सकता है. पहले भी चमगादड़, बंदर से बड़े स्तर पर वायरस फैले हैं. चीन में कोरोनावायरस की वजह से मरने वालों की तादाद बढ़कर 2,663 के पार पहुंच चुकी है, जबकि इस वायरस से ग्रसित पॉजिटिव मामलों की संख्या 80 हजार के पार चली गई है. इस संक्रमण से सबसे ज्यादा लोगों की मौतें चीन के हुबेई स्टेट में हुई हैं. हुबेई की राजधानी वुहान में दिसंबर में कोरोनावायरस का संक्रमण फैलना शुरू हुआ था और अब यह संक्रमण दुनिया के कई हिस्सों में फैल गया है. एक मौत फिलिपींस में भी हुई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)