ADVERTISEMENTREMOVE AD

ताजमहल, लाल किला समेत सभी स्मारक 6 जुलाई से खोले जाएंगे 

कोरोना वायरस के मामले अब देशभर में और तेजी से बढ़ते जा रहे हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोना वायरस के मामले अब देशभर में और तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. कुल केसों की संख्या 6 लाख पार कर गई है. इस बीच महामारी के संक्रमण फैलने के डर की वजह से बंद देश के सभी स्मारकों को खोले जाने का फैसला किया गया है. केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि सभी स्मारकों को पूरी सुरक्षा के साथ खोले जाने का फैसला मंत्रालय ने किया है.

मतलब ये है कि 6 जुलाई से लाल किला, ताजमहल, खुजराओ जैसे सभी विश्व धरोहर और स्मारक खोल दिए जाएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे पहले मार्च में ASI ने ये फैसला लिया था कि 3000 हजार से ज्यादा स्मारकों को बंद किया जाएगा. बाद में धार्मिक स्थलों को खोल दिया गया था.

Unlock 2 जारी है

बता दें कि देशभर में अनलॉक 2 जारी है. नाइट कर्फ्यू में ढील दी गई है. अब रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा. ये छूट इंडस्ट्रियल यूनिट के चलने, राष्ट्रीय और स्टेट हाईवे पर आवाजाही, गंतव्य की ओर जाते लोगों को परेशानी न होने को ध्यान में रखकर दी गई है. घरेलू फ्लाइट और पैसेंजर ट्रेनों का ऑपरेशन्स धीरे-धीरे बढ़ाया जाएगा. केंद्र और राज्य सरकारों के ट्रेनिंग संस्थानों को 15 जुलाई से चलने की इजाजत होगी. इसके संबंध में SOP जारी की जाएगी. स्कूल, कॉलेज, कोचिंग इंस्टीट्यूट 31 जुलाई तक बंद रहेंगे.

इन गतिविधियों पर अभी भी रोक

कंटेनमेंट जोन के बाहर इन गतिविधियों को छोड़कर बाकी सभी को इजाजत दे दी गई है:

  • मेट्रो ट्रेन
  • सिनेमा हॉल्स, जिम, स्विमिंग पूल, एंटरटेनमेंट पार्क, थिएटर, बार, ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल्स
  • सामाजिक/राजनीतिक/खेल/एंटरटेनमेंट/अकादमिक/सांस्कृतिक/धार्मिक फंक्शन और बड़ी गेदरिंग.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×