ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोनावायरसः छत्तीसगढ़ के CM का ऐलान,31 मार्च तक राज्य में लॉकडाउन

छत्तीसगढ़ के शहरी इलाकों में कार्यालय, संस्थान, परिवहन सेवाएं और दूसरी गतिविधियां बंद रहेगी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोनावायरस को लेकर पूरे देश के कई राज्यों में लॉकडाउन की घोषणा की गई है. वहीं, कोरोनावायरस से प्रभावित राज्य छत्तीसगढ़ में भी अब लॉकडाउन का फैसला किया गया है. राज्य के सीएम भूपेश बघेल ने रविवार (22 मार्च) को ऐलान करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में अगले 31 मार्च तक लॉकडाउन रहेगा. उन्होंने कहा कि वायरस को रोकने के लिए एक मात्र लॉकडाउन ही विकल्प है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीएम बघेल ने जनता कर्फ्यू के पालन करने के लिए लोगों को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता इसमें सहयोग कर रही है ये खुशी की बात है और अगर इसी तरह से लगातार सहयोग किया जाए तो हम कोरोनावायरस को हराने में कामयाब होंगे. सीएम भूपेश बघेल ने आगे कहा,

पूरे विश्व में कोरोनावायरस को रोकने के लिए लॉकडाउन किया जा रहा है और कराई से पालन कर रहे हैं. इसलिए छत्तीसगढ़ में कोरोनावायरस को रोकने के लिए आइसोलेशन और लॉकडाउन का कार्य ही किया जा सकता है.

छत्तीसगढ़ के शहरी क्षेत्रों में बढ़ाया जाएगा कर्फ्यू

सीएम बघेल ने कहा है कि कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए सरकार ने छत्तीसगढ़ के शहरी क्षेत्रों में कर्फ्यू को बढ़ाने का फैसला लिया है. इस दौरान सभी कार्यालय, संस्थान, परिवहन सेवाएं और दूसरी गतिविधियां बंद रहेगी.

खुली रहेंगी ये सेवाएं

सीएम ने कहा कर्फ्यू के दौरान अतिआवश्यक सेवाएं जैसे, मेडिकल स्टोर, किराना दुकानें, जनरल स्टोर, सब्जी, दूध, पेट्रोल पंप, घरेलू गैस सेवा जारी रहेगी. इसके अलावा बिजली आपूर्ति, जल प्रदाय सेवा, नगर निगम साफ सफाई,कचरा निपटान और जरूरी कॉमर्शियल सेवा निर्बाध रूप से जारी रहेगी.

उन्होंने कहा स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 104 और किसी प्रकार के समस्या के लिए 112 नंबर डायल कर संपर्क कर सकते हैं.

सीएम बघेल ने लोगों से सहयोग करने की अपील की. उन्होंने कहा ये फैसले कड़े हैं लेकिन ऐसा करना आवश्यक है. तभी हम कोरोनावायरस से लड़ने में सक्षम होंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×