ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार:55 दिन से क्वॉरंटीन में एक विदेशी, तेजस्वी ने नीतीश को घेरा 

तेजस्वी यादव ने की हंगरी के नागरिक विक्टर से बात

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर बिहार में फंसे हंगरी के एक शख्स को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर हमला बोला है. तेजस्वी ने छपरा में फंसे हंगरी के नागरिक विक्टर जीको से बात कर उनकी मदद की पेशकश की. साइकलिस्ट विक्टर जीको पिछले 55 दिनों से छपरा के एक अस्पताल में क्वॉरंटीन में हैं. नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए तेजस्वी ने लिखा, "इस हंगरी के नागरिक की परेशानी सुनिए जो बिहार के अस्तपताल में 50 दिनों से क्वॉरंटीन में है. 'अतिथि देव भव:' को ध्यान में रखते हुए इन्हें अच्छी सुविधा देनी चाहिए थी, न कि अस्पताल में परेशानी."

ADVERTISEMENTREMOVE AD
विक्टर रविवार सुबह क्वॉरंटीन सुविधा से निकल गए थे, जिसके बाद सोमवार को दरभंगा जिले के पास एनएच57 पर पुलिस ने उन्हें पकड़ा और वापस लेकर आई. इसके बाद मदद की गुहार लगाते हुए विक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

वीडियो में विक्टर कहते हैं, "आप एक स्वस्थ्य आदमी को अस्पताल में लेकर आए हैं. क्या आप सोच सकते हैं कि स्वस्थ्य हालत में 55 दिनों तक अस्पताल में रहना कैसा होता है? मुझे अब फ्री कर दीजिए." वीडियो में विक्टर ने प्रशासन पर उन्हें बिना कारण लंबे समय तक क्वॉरंटीन में रखने का आरोप लगाया.

इस वीडियो को तेजस्वी यादव ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है.

तेजस्वी यादव ने विक्टर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात कर उन्हें मदद का आश्वासन दिया. यादव ने ट्विटर पर लिखा, "हंगेरियन नागरिक विक्टर जीको से बात की और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया. इसके अलावा जिला प्रशासन को उन्हें बेहतर खाना और रहने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्हें रीलोकेट करने के लिए क्या बेहतर किया जा सकता है, ये जानने के लिए शीर्ष अधिकारियों से बात की. हमारे मेहमान हमारी जिम्मेदारी है."

जिला अधिकारियों ने द हिंदु से कहा कि अगर विक्टर बेहतर क्वॉरंटीन सुविधाओं के लिए दिल्ली आ पटना जाना चाहते हैं, तो वो अरेंज हो सकता है, लेकिन लॉकडाउन नियम उन्हें साइकिल पर अपनी यात्रा जारी रखने की अनुमति नहीं देते.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×