ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब लॉकडाउन में और होगी सख्ती, मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें

जानिए पीएम मोदी ने क्या कहा देश से?

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह 10 बजे देश को संंबोधित किया. जिसमें उन्होंने लॉकडाउन को लेकर बड़ा फैसला किया. पीएम मोदी ने कहा, हमारे यहां कम से कम नुकसान कैसे हो, लोगों की दिक्कतें कम कैसे हों इस पर सभी राज्य के साथ बाते हुईं. लोगों ने भी सुझाव दिए हैं. सब ने लॉकडाउन बढ़ाने का सुझाव दिया है, सारे सुझावों को देखते हुए 3 मई तक लॉकडाउन का बढ़ाने का फैसला किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि इससे पहले पीएम ने 25 मार्च से 3 हफ्तों के लॉकडाउन का ऐलान किया था जो 14 अप्रैल यानी आज खत्म हो रहा है, लेकिन देश में कोरोना मरीजों की सख्या लगातार बढ़ती जा रही है.

पीएम मोदी के ऐलान की 10 बड़ी बातें

  1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगले एक हफ्ते में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कठोरता और ज्यादा बढ़ाई जाएगी.
  2. 20 अप्रैल तक हर थाने, हर जिले, हर राज्य को बारीकी से परखा जाएगा. लॉकडाउन का कितना पालन हो रहा है, ये देखा जाएगा. इसका मूल्यांकन किया जाएगा. जो सफल होंगे, जो हॉटस्पॉट नहीं बढ़ने देंगे, वहां पर 20 अप्रैल से कुछ जरूरी चीजों में छूट की अनुमति दी जा सकती है.
  3. लेकिन यह अनुमति सशर्त होगी. लॉकडाउन के नियम अगर टूटते हैं तो सारी अनुमति तुरंत वापस ले ली जाएगी.
  4. अगर भारत ने सही समय पर फैसले नहीं लिए होते तो आज भारत की हालत क्या होती इसकी कल्पना करते हुए रोंगटे खड़े हो जाते.
  5. अगर आर्थिक रूप से देखें तो ये बड़ा है, लेकिन भारत के लोगों की जिंदगी के सामने ये कुछ नहीं है.
  6. 20 अप्रैल से इस सीमित छूट का प्रावधान हमारे गरीब भाई-बहनों की आजीविका को ध्यान में रखते हुए किया गया है
  7. सरकार की तरफ से एक डीटेल गाइडलाइन जारी की जाएगी.
  8. दवा और बाकी जरूरत की चीजों की कोई कमी नहीं है. स्पलाई चेन की दिक्कत भी दूर होगी.
  9. आज भारत के पास भले सीमित संसाधन हों, लेकिन मेरा भारत के युवा वैज्ञानिकों से विशेष आग्रह है कि विश्व कल्याण के लिए, मानव कल्याण के लिए, आगे आएं, कोरोना की वैक्सीन बनाने का बीड़ा उठाएं.
  10. मेरी सभी देशवासियों से ये प्रार्थना है कि अब कोरोना को हमें किसी भी कीमत पर नए क्षेत्रों में फैलने नहीं देना है. स्थानीय स्तर पर अब एक भी मरीज बढ़ता है तो ये हमारे लिए चिंता का विषय होना चाहिए.

लॉकडाउन में भी 18 गुना बढ़े केस

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब लॉकडाउन का ऐलान किया था मतलब लॉकडाउन के पहले दिन मतलब 25 मार्च को देश में कोरोना के सिर्फ 562 थे, जिनमें से 9 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि केरल के तीन लोग ठीक हो गए थे. अब 21 दिन बाद 14 अप्रैल को देश भर में कोरोना के 9000 से ज्यादा पॉजिटिव केस हो गए हैं, इनमें से 324 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 980 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×