देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की तादाद करीब 30,000 पहुंच चुकी है. संक्रमण से मरने वालों की संख्या 900 से ज्यादा हो गई है. ऐसे में एशियाई डेवलपमेंट बैंक (ADB) ने महामारी से लड़ने के लिए भारत को 150 करोड़ डॉलर का लोन देने का ऐलान किया है. लोन को मंजूरी बीमारी को रोकने, इससे बचाव, गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की मदद के लिए दी गई है.
ADB के अध्यक्ष मासात्सुगु असाकावा ने कहा कि बैंक कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ इस लड़ाई में भारत सरकार के समर्थन में रहने के लिए प्रतिबद्ध है.
ये फंड उस बड़े पैकेज का हिस्सा है, जो ADB भारत सरकार के कोआर्डिनेशन में देगी. हम भारत के Covid-19 रेस्पॉन्स प्रोग्राम को पूरा सपोर्ट करते हैं और सुनिश्चित करेंगे कि गरीब लोगों को मदद मिले.मासात्सुगु असाकावा, ADB के अध्यक्ष
80 करोड़ लोगों की मदद के लिए योगदान देगा ADB
मनिला स्थित ADB ने कहा कि उसके Covid-19 एक्टिव रेस्पॉन्स एंड एक्सपेंडिचर सपोर्ट (CARES) प्रोग्राम 80 करोड़ से ज्यादा लोगों की मदद के लिए सीधा योगदान देगा. ADB ने कहा, "गरीबी रेखा से नीचे जी रहे परिवार, किसान, हेल्थकेयर वर्कर्स, औरतों, बुर्जुर्ग नागरिक, दिव्यांग, कम आय वाले मजदूर और कंस्ट्रक्शन वर्कर्स जैसे लोगों के लिए अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए ये प्रोग्राम योगदान देगा."
ADB ने कहा कि भारत ने Covid-19 को रोकने के लिए जल्द ही सोशल डिस्टेंसिंग, कम्युनिटी क्वॉरंटीन, टेस्टिंग और ट्रैकिंग जैसे ही कदम उठाए.
लोन एग्रीमेंट के मुताबिक, कोरोना वायरस महामारी से लड़ रहे सभी तरह के हेल्थ वर्कर्स के लिए बीमा कवर भी शामिल है. पैकेज का करीब 65% महिलाओं समेत गरीब लोगों के लिए सीधी सामाजिक मदद के तौर पर है.
वर्ल्ड बैंक ने दी 1 अरब डॉलर की मदद
इससे पहले वर्ल्ड बैंक ने 2 अप्रैल को भारत को कोरोना वायरस से निपटने के लिए एक अरब डॉलर की आपातकालीन वित्तीय सहायता के लिए मंजूरी दी थी. वर्ल्ड बैंक की सहायता परियोजनाओं के 1.9 अरब डॉलर के पहले सेट में 25 देशों की मदद की जाएगी, 40 से ज्यादा देशों में तेज गति से नए अभियान आगे बढ़ाए जा रहे हैं.
आपातकालीन वित्तीय सहायता का सबसे बड़ा हिस्सा भारत को दिया जाएगा जो एक अरब डॉलर का होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)