ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना वायरस: फेस मास्क पहनते हुए ये सावधानी जरूर बरतें

कई लोग अब घर पर ही अपने मास्क बना रहे हैं

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोना वायरस महामारी से लड़ाई में मास्क एक प्रतीक बन गया है. दुनियाभर में मास्क पहनने को लेकर जरूरी एडवाइजरी जारी की है. N95 और सर्जिकल मास्क की लगभग सभी देशों में कमी चल रही है. इसकी वजह से कई लोग अब घर पर ही अपने मास्क बना रहे हैं. लेकिन ज्यादातर लोग इन मास्क को सही तरीके से नहीं पहन रहे हैं. इसलिए फेस मास्क पहनने में क्या करें और क्या न करें, यहां समझिए.

ये जरूरी है कि फेस मास्क नाक के ऊपर तक आए और ठुड्डी के नीचे तक ठीक से कवर करे. मास्क को कानों पर ठीक से पहनें, जिससे गैप न रहे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये भी बहुत जरूरी है कि मास्क पहनने से पहले और बाद में हाथों को ठीक से धोया जाए. मास्क को रोजाना धोना और किसी साफ, सूखी जगह रखना न भूलें.

नाक और ठुड्डी को खुला नहीं छोड़िए. इन्हें अच्छे से कवर नहीं किया गया तो मास्क पहनने का कोई मतलब नहीं रहेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मास्क को ठुड्डी के नीचे न रखें. कई लोग ऐसा करते हैं और फिर से मास्क लगा लेते हैं. ये ठीक नहीं है.

ठीक तरीके से मास्क पहनिए. हाथ धोते रहिए. घर में रहिए और सुरक्षित रहिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×