ये जरूरी है कि फेस मास्क नाक के ऊपर तक आए और ठुड्डी के नीचे तक ठीक से कवर करे. मास्क को कानों पर ठीक से पहनें, जिससे गैप न रहे.
ये भी बहुत जरूरी है कि मास्क पहनने से पहले और बाद में हाथों को ठीक से धोया जाए. मास्क को रोजाना धोना और किसी साफ, सूखी जगह रखना न भूलें.
नाक और ठुड्डी को खुला नहीं छोड़िए. इन्हें अच्छे से कवर नहीं किया गया तो मास्क पहनने का कोई मतलब नहीं रहेगा.
मास्क को ठुड्डी के नीचे न रखें. कई लोग ऐसा करते हैं और फिर से मास्क लगा लेते हैं. ये ठीक नहीं है.
ठीक तरीके से मास्क पहनिए. हाथ धोते रहिए. घर में रहिए और सुरक्षित रहिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)