ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना: देश में 24 घंटों में 4213 नए केस, एक दिन का सबसे बड़ा उछाल

भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. 10 मई की सुबह से 11 मई की सुबह तक जारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में COVID-19 के 4213 नए केस सामने आए हैं. भारत में COVID-19 के मामलों में यह एक दिन का अब तक का सबसे बड़ा उछाल है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में COVID-19 के 44029 एक्टिव केस हैं, जबकि अब तक 67152 कन्फर्म केस सामने आए हैं.

भारत में कोरोना वायरस के चलते 2206 लोगों की मौत हो चुकी है. 20916 ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं. कुल कन्फर्म केस में एक माइग्रेटेड मरीज भी शामिल है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने 10 मई को बताया कि महामारी से निपटने में दिल्ली और नौ राज्य की सरकारों की सहायता के लिए केंद्रीय दलों को भेजा जा रहा है. इनमें तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गुजरात, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब और पश्चिम बंगाल शामिल हैं. हर्षवर्धन ने कहा, '' केंद्र सरकार ने अब तक राज्य सरकारों को 72 लाख एन-95 मास्क और 36 लाख व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई किट) का वितरण किया है.'' केंद्रीय मंत्री ने महामारी से निपटने में संघर्ष कर रहे 'कोरोना योद्धाओं' की भी सराहना की.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×