ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना: देश में अब तक 42000 से ज्यादा कन्फर्म केस, 1373 मौत

भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत में कोरोना वायरस के मामले 42000 का आंकड़ा पार कर चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में COVID-19 के 29453 एक्टिव केस हैं, जबकि अब तक 42533 कन्फर्म केस सामने आए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
भारत में कोरोना वायरस के चलते 1373 लोगों की मौत हो चुकी है. 11706 ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं. कुल कन्फर्म केस में एक माइग्रेटेड मरीज भी शामिल है.

अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, 3 मई को देश में 2667 नए केस सामने आए, जो एक दिन का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इससे पहले 2 मई को 2564 केस सामने आए थे.

हालांकि देश में मामले दोगुने होने की दर में सुधार आया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने 3 मई को बताया, ''पिछले 14 दिनों में हमारा डबलिंग रेट जो 10.5 दिन था, पिछले 7 दिनों में 11.7 दिन हो गया और आज सुबह करीब 12 दिन हो गया है. हमारी मृत्यु दर दुनिया में सबसे कम 3.2% है.''

इस बीच COVID-19 टेस्टिंग को लेकर इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने बताया है कि देश में 4 मई, सुबह 9 बजे तक कुल 1107233 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×