ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली,महाराष्ट्र और UP से बिहार तक, कोरोनावायरस का कहां कितना असर

भारत में कोरोनावायरस के कंफर्म केसों की संख्या बढ़कर 147 हो गई है.

Updated
भारत
4 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देशभर में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस के कंफर्म केस की संख्या बढ़कर 151 हो गई है. जिसमें 126 भारतीय नागरिक और 25 विदेशी नागरिक शामिल हैं. इस वायरस से देश में तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है. भारतीय रेलवे ने 80 से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. गो एयर ने अपनी सभी इंटरनेशनल फ्लाइट्स कैंसिल कर दी हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
भारत में कोरोनावायरस के कंफर्म केसों की संख्या बढ़कर 147 हो गई है.

दिल्ली

  • कोरोनावायरस के 10 मामले सामने आए हैं.
  • इसमें से दो लोग ठीक हुए, डिस्चार्ज किया गया.
  • दिल्ली सरकार ने कोरोनावायरस को महामारी घोषित की.
  • लालकिला कुतुब मीनार बंद.
  • दिल्ली में नेशनल जूलॉजिकल पार्क 31 मार्च तक बंद रहेंगे.
  • दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर में मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या घटी.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरियाणा

  • कोरोनावायरस के17 मामले सामने आए हैं.
  • सभी स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटीज 31 मार्च तक बंद.
  • हरियाणा सरकार ने 8558893911 नंबर पर एक हेल्पलाइन डेस्क बनाई.
  • हरियाणा के अलग-अलग जिलों में 108 नंबर पर हेल्पलाइन डेस्क बनाई गई है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र

  • महाराष्ट्र में कोरोनोवायरस के 42 मामले आए हैं.
  • राज्य भारत में वैश्विक महामारी से सबसे अधिक प्रभावित राज्य के रूप में उभरा है.
  • 31 मार्च तक सभी स्कूलों, कॉलेजों, मॉल, सिनेमा, मल्टीप्लेक्स, स्विमिंग पूल, जिम और फिटनेस सेंटर, सार्वजनिक स्थानों, सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों को रद्द किया गया है.
  • आईआईटी-बॉम्बे ने अपने छात्रों, हॉस्टलर्स, फैकल्टी, स्टाफ के लिए कड़े नियम लागू किये.
  • 29 मार्च तक सभी क्लासरूम और लेबोरेटरी इंस्ट्रक्शन को भी निलंबित किया गया है.
  • सेंट्रल रेलवे मे 31 मार्च तक 22 ट्रेनों को कैंसल कर दिया है. वहीं, इस जोन में प्लेटफॉर्म टिकट को भी 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये करने का फैसला लिया गया है.
  • शिरडी साईं बाबा मंदिर को अगला आदेश जारी होने तक के लिए बंद कर दिया गया है.
  • मुंबई का सिद्धिविनायक मंदिर भी श्रद्धालुओं के लिए बंद किया गया.
  • नागपुर महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (NMRDA) के सभी पार्क और उद्यान 31 मार्च तक बंद रहेंगे.
  • राज्य सरकार ने एक आदेश जारी किया था कि सभी टाइगर रिजर्व, अभयारण्य और राष्ट्रीय उद्यान को कोरोनोवायरस के मद्देनजर 31 मार्च 2020 तक बंद रखा जाएगा.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तर प्रदेश

  • कोरोनावायरस के कुल 16 मामले सामने आए.
  • यूपी सरकार ने कोरोनावायरस को महामारी घोषित किया है.
  • सभी स्कूलों और कॉलेजों को 22 मार्च तक बंद. हालांकि परीक्षाएं जारी रहेंगी.
  • ताजमहल समेत उत्तर प्रदेश के कई पर्यटन स्थल बंद.
  • 4,100 चिकित्सकों को कोविड-19 के बचाव को लेकर प्रशिक्षित किया गया.
  • हर जनपद में आइसोलेशन वार्ड स्थापित किए गए हैं. इसमें 830 बिस्तरों की व्यवस्था है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मध्य प्रदेश

  • मध्य प्रदेश से कोरोनावायरस का कोई भी मरीज सामने नहीं आया है.
  • सभी सरकारी और निजी स्कूल अगली सूचना तक बंद किये गये.
  • क्लास 5, 8, 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा शेड्यूल के मुताबिक होंगी.
  • उज्जैन के प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में भी श्रद्धालु नहीं कर पाएंगे दर्शन.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजस्थान

  • कोरोनावायरस के कुल 4 मामले सामने आए हैं.
  • 30 मार्च तक राज्यभर के सभी स्कूलों, कॉलेजों, कोचिंग सेंटरों, व्यायामशालाओं, सिनेमाघरों को बंद है.
  • इस दौरान राज्य में संगीत कार्यक्रमों और नाटकों का मंचन भी रद्द रहेगा.

छत्तीसगढ़

  • छत्तीसगढ़ में कोरोनावायरस का अभी तक कोई मामला सामने नहीं आया है.
  • 31 मार्च तक सभी स्कूल, कॉलेज बंद कर दिए गए हैं.
  • 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं पूर्व निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार होगी.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार

  • बिहार में स्कूल-कॉलेज 31 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं.
  • बिहार दिवस के कार्यक्रम भी रद्द कर दिए गए हैं.
  • सरकार ने सभी स्पोर्ट्स, इवेंट्स और कल्चरल इवेंट को भी रद्द कर दिया है.
  • सरकारी कर्मचारी भी अल्टरनेट तरीके से इस दौरान दफ्तर आएंगे, ताकि सरकारी दफ्तरों में भीड़ न हो.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तराखंड

  • देहरादून में कोरोनावायरस का एक मामला सामने आया है.
  • उत्तराखंड सरकार ने पहले ही कोरोना को महामारी घोषित कर दिया है.
  • स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र सहित राज्य के सभी कॉलेज, सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स 31 मार्च तब बंद रहेंगे.
  • मेडिकल कॉलेज खुले रहेंगे.
  • एयरपोर्ट पर सभी यात्रियों की स्क्रींनिंग की जा रही है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

केरल

  • कोरोना के केरल में कुल 27 मामले सामने आए हैं.
  • सभी स्कूलों को बंद किया गया है.
  • सरकारी ऑफिसों में बायोमीट्रिक अटेंडेंस कैंसल कर दी गई है.
  • मेडिकल कॉलेज छोड़कर राज्य में सभी कॉलेज बंद हैं.
  • कॉलेज में सिर्फ एग्जामिनेशन की इजाजत है.
  • 11 मार्च से सभी मूवी थियेटर भी बंद हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक

  • कर्नाटक में कोरोनावायरस के मामलों की संख्या 11 हो गई है.
  • कोरोना के चलते सरकार ने एक हफ्ते के लिए सभी मॉल, थिएटर, पब, क्लब, प्रदर्शन, समर कैंप, स्विमिंग पूल, स्पोर्ट्स इवेंट, विवाह स्थल को बंद करने का फैसला लिया है.

पंजाब

  • पंजाब में कोरोनावायरस का अभी तक एक मामला सामने आया है.
  • लुधियाना में 167 कोरोना संदिग्धों के लापता होने से हड़कंप मचा है.
  • पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की दो टीमें संदिग्धों को ढूंढने में जुटी हैं.
  • कुछ लोगों को टीम ने ढूंढ निकाला है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

ओडिशा

  • ओडिशा में कोरोनावायरस का अभी तक एक मामला सामने आया है.
  • सरकार ने रोगियों के इलाज के लिए विभिन्न मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में आइसोलेशन वॉर्ड सहित कई कदम उठाए हैं.
  • राज्य आपदा घोषित करने के बाद 29 मार्च तक ओडिशा विधानसभा को बंद किया गया है.
  • परीक्षा कराने को छोड़कर सभी शैक्षणिक संस्थान 31 मार्च तक बंद रहेंगे.
  • सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल और जिम भी 31 मार्च तक बंद रहेंगे.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

तमिलनाडु

  • तमिलनाडु में भी कोरोनावायरस का एक मामला सामने आया है.
  • 31 मार्च तक के लिए स्कूल और मॉल को बंद करने का निर्णय लिया गया है.
  • राज्य के सभी मॉल, सिनेमाघरों को 31 मार्च तक के लिए बंद करने के आदेश दिए हैं.

लद्दाख

  • लद्दाख में कुल 8 पॉजिटिव मामले आए है.

जम्मू-कश्मीर

  • जम्मू-कश्मीर में कोरोनावायरस के तीन मामले सामने आये हैं.
  • जमावड़े से बचने के लिए अनंतनाग जिले में धारा 144 लागू की गई.

पुडुचेरी

  • पुडुचेरी में कोरोना वायरस से संक्रमण का अभी तक एक मामला सामने आया है.
  • सीएम वी नारायणसामी ने कहा राज्य में सभी शराब की दुकाने कल से बंद रहेंगी.
  • पर्यटक स्थल, शॉपिंग मॉल और थिएटर आज से बंद हो गए हैं.

तेलंगाना

  • तेलंगाना में आज कोरोना वायरस के छठे मामले की पुष्टि हुई.
  • मरीज ने यूनाइटेड किंगडम की यात्रा की थी.
  • उसे सरकारी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है.

पश्चिम बंगाल

  • पश्चिम बंगाल में कोरोनावायरस का एक मामला सामने आया है.
  • युवक उच्च शिक्षा के लिए ब्रिटेन गया था और रविवार को वापस लौटा था.
  • पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि राज्य सरकार कर्मचारी सार्वजनिक परिवहन में भीड़ से बचने के लिए कल से एक घंटे पहले अपने ऑफिस से निकलेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×