ADVERTISEMENTREMOVE AD

रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे PM, लॉकडाउन पर कर सकते हैं ऐलान

बता दें कि सोमवार को ही पीएम ने अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की थी,

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक बार फिर रात आठ बजे देश को संबोधित करेंगे. 17 मई को लॉकडाउन खत्म हो रहा है, ऐसे में ये माना रहा है कि पीएम लॉकडाउन पर सरकार की आगे कि क्या नीति है उसपर कुछ ऐलान करेंगे. हालांकि 4 मई से जब तीसरे लॉकडाउन की शुरुआत हुई थी, तब पीएम ने खुद ऐलान नहीं किया था, लेकिन दो बार खुद पीएम ने देश की जनता को संबोधित करते हुए लॉकडाउन का ऐलान किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बता दें कि सोमवार को ही पीएम ने अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की थी, जिसमें कुछ सीएम ने मांग की थी कि लॉकडाउन को आगे बढाया जाए तो वहीं कुछ लोगों की ये राय थी की लॉकडाउन हटाना ही सही रहेगा. 

कल पीएम की हुई थी अलग-अलग राज्यों के सीएम के साथ बैठक

राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ हुई इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में पीएम ने सभी से कोरोना को लेकर सुझाव मांगे. इसमें राज्यों ने अलग-अलग सुझाव भी दिए. लिकिन जिस बात का पूरा देश इंतजार कर रहा है, यानी लॉकडाउन खुलने को लेकर भी चर्चा हुई. इस चर्चा में कई मुख्यमंत्रियों ने कहा कि लॉकडाउन फिलहाल नहीं खोला जाना चाहिए.

इस लिस्ट में सबसे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पीएम मोदी से कहा कि लॉकडाउन को आगे बढ़ाना चाहिए. हालांकि उन्होंने इकनॉमी के लिए एक स्ट्रैटजी बनाने पर जोर दिया. साथ ही एग्जिट प्लान को लेकर भी बात की.

अमरिंदर सिंह के अलावा महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने भी कहा कि लॉकडाउन बढ़ाया जाना चाहिए, उन्होंने कहा कि बिना इसके आगे बढ़ना फिलहाल संभव नहीं है. ठाकरे ने कहा कि जून में कोरोना के मामलों में उछाल देखने को मिल सकता है, इसीलिए लॉकडाउन पर कोई भी फैसला सोच समझकर लिया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में कितने राज्य? PM के सामने रखी मांग

लॉकडाउन के बावजूद भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. मंगलवार सुबह तक 2 हजार 293 लोगों की मौत हो चुकी है. संक्रमित हुए लोगों का कुल आंकड़ा 70 हजार 756 हो गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी. स्वास्थ्य मंत्रालय ने ताजा आंकड़ों के मुताबिक "वर्तमान में 46 हजार 8 लोग कोरोना महामारी से ग्रस्त हैं, जबकि इलाज के बाद स्वस्थ हुए कुल 22 हजार 454 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है."

ये भी पढ़ें : कोरोना से लड़ाई में कैसे शहरों को भी मात दे रहे हैं गांव वाले?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×