ADVERTISEMENTREMOVE AD

मेट्रो, ट्रेन, मार्केट... जनता कर्फ्यू के दिन क्या-क्या बंद रहेगा?

22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक सभी देशवासियों को जनता कर्फ्यू का पालन करना है. 

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देशभर में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. देश के 20 राज्यों में फैल चुकी इस बीमारी ने अब तक 200 से ज्यादा लोगों को अपनी चपेट में लिया हैं. जिसके बाद अब पीएम मोदी ने जनता कर्फ्यू लगाकर इसे रोकने की अपील की है. जनता कर्फ्यू को लेकर पहले तो कुछ साफ नहीं किया गया था, लेकिन अब इसके लिए कई जगह पब्लिक ट्रांसपोर्ट और बड़े बाजार बंद किए जा रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पीएम मोदी ने कोरोनावायरस को लेकर देशभर के लोगों से कहा था कि मुझे आपके कुछ दिन चाहिए. इसके बाद पीएम ने जनता कर्फ्यू की बात कही. उन्होंने कहा था कि इस रविवार 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक सभी देशवासियों को जनता कर्फ्यू का पालन करना है.

जनता कर्फ्यू के दिन दिल्ली में क्या-क्या रहेगा बंद

  • दिल्ली मेट्रो 22 मार्च यानी रविवार को पूरी तरह से बंद रहेगी.
  • दिल्ली ट्रेडर्स एसोसिएशन ने 22 मार्च को सुबह 7 से रात 9 बजे तक कनॉट प्लेस बंद करने का ऐलान किया है.
  • ग्रॉसरी, फार्मेसी और सब्जी की दुकानें खुली रहेंगी.
  • 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दिन देश में ट्रेनों पर रोक लग गई है. भारतीय रेलवे ने ऐलान किया है कि 21 मार्च की रात 12 बजे से 22 मार्च रात 10 बजे के बीच ट्रेन नहीं चलेगी.
  • दिल्ली सरकार ने आज तीनों हाट INA,पीतमपुरा और जनकपुरी को बंद किया गया है.
  • कोरोनोवायरस के संक्रमण को देखते हुए दिल्ली एनसीआर के सभी मॉल और मल्टीप्लेक्स को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है.
  • एनसीआर में 22 मार्च को नोएडा मेट्रो और सिटी बस सेवाएं निलंबित रहेंगी.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

जनता कर्फ्यू के दिन कर्नाटक में क्या-क्या रहेगा बंद

  • 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दिन, बेंगलुरु मेट्रो बंद रहेगी.
  • 31 मार्च तक सभी बार, पब बंद रहेंगे.
  • राज्य भर के सभी शहरों में कैफे, रेस्तरां बंद, केवल टेकअवे की अनुमति होगी.
 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक सभी देशवासियों को जनता कर्फ्यू का पालन करना है. 
पीएम मोदी ने किया है जनता कर्फ्यू का ऐलान
(फोटो: PTI)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

जनता कर्फ्यू के दिन केरल में क्या-क्या रहेगा बंद

  • केरल सीएम पिनाराई विजयन ने जनता कर्फ्यू का समर्थन किया.
  • 22 मार्च को राज्य परिवहन निगम की बसें और सार्वजनिक परिवहन बंद रहेंगे.
  • मेट्रो भी नहीं चलेगी.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

ओडिशा में क्या-क्या रहेगा बंद

  • भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) ने बसों, टैक्सियों, ऑटो-रिक्शा सहित सार्वजनिक परिवहन के लिए ऑड-ईवन फॉर्मूला की घोषणा की है.
  • निजी वाहनों, सरकारी वाहनों और अस्पतालों में किराए पर लिए गए वाहनों पर कोई रोक नहीं होगी.

राजस्थान में क्या-क्या रहेगा बंद

  • जयपुर में जनता कर्फ्यू के दिन मेट्रो रेल सेवाएं 22 मार्च को बंद रहेंगी.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है ‘जनता कर्फ्यू’?

जनता कर्फ्यू को हम कुछ इस तरह समझ सकते हैं कि ये कर्फ्यू जनता का खुद पर लगाया गया एक प्रतिबंध है. यानी इसके लिए पुलिस या सुरक्षाबलों की तरफ से कोई भी पाबंदी नहीं लगाई जाएगी. लोग खुद ही अपने काम टालेंगे और बाहर निकलने से बचेंगे. सोसाइटी में भी निकलने से बचेंगे. हालांकि जो लोक आवश्यक सेवाओं में हैं वो घर से काम के लिए निकल सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×