ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत-चीन की सेनाओं ने लद्दाख सीमा से पीछे हटने पर की बात

बता दें कि गलवान घाटी में 15 जून को चीनी सैनिकों के साथ हुए संघर्ष में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत और चीन के सैन्य प्रतिनिधियों ने पूर्वी लद्दाख में अपनी सीमाओं से सैनिकों को पीछे हटाने और तनाव घटाने पर करीब 15 घंटों तक बातचीत की. बातचीत के दौरान भारतीय पक्ष ने पीएलए के सैनिकों को पेंगोंग झील और देपसांग क्षेत्र से पूरी तरह पीछे हटने के लिए कहा. यह बातचीत मंगलवार को दिन में 11.30 बजे शुरू हुई थी और देर रात दो बजे यानी बुधवार को खत्म हुई.

इस बीच ये भी खबर है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 17-18 जुलाई को लद्दाख और जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे. उनके साथ सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे भी होंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
दोनों देशों के बीच लद्दाख सीमा पर कई स्थानों पर पिछले 10 सप्ताह से आमने-सामने की स्थिति बनी हुई है. बातचीत शुरू करने से पहले भारत का मुख्य उद्देश्य चीनी पीपल्स लिबरेशन आर्मी के टैंक, तोप और अतिरिक्त बलों को पेंगोंग झील और देपसांग क्षेत्रों से हटाना था.

इसके पहले छह जून को 14 कॉर्प्स कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह और साउथ शिनजियांग मिल्रिटी डिस्ट्रिक्ट प्रमुख मेजर जनरल लियु लिन के बीच पूर्वी लद्दाख मे चुशुल-मोल्दो सीमा पर्सनल मीटिंग पॉइंट हुई बैठक भी इसी तर्ज पर थी.

प्रतिनिधियों के बीच हुई यह चौथी बैठक है. दोनों पक्षों के बीच तीसरी बैठक करीब 12 घंटे तक जारी रही थी, जिसमें भारत ने पीएलए के सैनिकों को कड़ा संदेश दिया था. दोनों देश सीमावर्ती क्षेत्रों में तनावपूर्ण स्थिति को कम करने के लिए सैन्य और कूटनीतिक बातचीत में लगे हुए हैं.
वहीं शुक्रवार को दोनों देशों के प्रतिनिधियों के बीच एक कूटनीतिक बैठक हुई थी. यह बैठक भारत-चीन वर्किं ग मेकेनिज्म फॉर कंसलटेशन एंड को-ऑर्डिनेशन ऑन इंडिया-चाइना बॉर्डर अफेयर्स (डब्ल्यूएमसीसी)की बैठक 10 जुलाई को हुई थी.

भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव (पूर्वी एशिया) ने किया था, जबकि चीनी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व चीनी विदेश मंत्रालय के सीमा और महासागरीय विभाग के महानिदेशक ने किया था.

दोनों पक्षों ने 17 जून को दोनों विदेश मंत्रियों के बीच बनी सहमतियों और साथ ही पांच जुलाई को दो विशेष प्रतिनिधियों के बीच टेलीफोन पर हुई बातचीत के दौरान बनी सहमतियों को दोहराया, और इस बात पर जोर दिया कि दोनों पक्ष वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) से अपने सैनिकों को पूरी तरह से पीछे हटाना सुनिश्चित करेंगे.

बता दें कि गलवान घाटी में 15 जून को चीनी सैनिकों के साथ हुए संघर्ष में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे.

ये भी पढ़ें- चीन विस्तारवादी और भारत शांतिप्रिय क्यों है? इतिहास में है जवाब

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×