ADVERTISEMENTREMOVE AD

विशेषज्ञों की जांच के बाद मिलेगी बच्चों के लिए कोवैक्सीन को मंजूरी

DCGI कोवैक्सीन को आपात इस्तेमाल की इजाजत देने से पहले स्वास्थ्य मंत्री के साथ चर्चा करेगा.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

एक सरकारी पैनल द्वारा दो साल से कम उम्र के बच्चों के लिए कोवैक्सीन(covaxin) के उपयोग की सिफारिश करने के कुछ दिनों बाद, सरकारी सूत्रों ने कहा है कि विशेषज्ञों की राय और मूल्यांकन करके 2-18 साल की उम्र की बच्चों के लिए वैक्सीन को मजूंरी मिलेगी.

सूत्रों ने कहा कि ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) कोवैक्सिन को ईयूए देने से पहले स्वास्थ्य मंत्री, पीएमओ और भारत बायोटेक के साथ चर्चा करेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मंगलवार को, केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) के एक विशेषज्ञ पैनल ने 2 से 18 वर्ष की आयु के लोगों के लिए भारत बायोटेक निर्मित कोवैक्सिन के लिए आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण (EUA) देने की सिफारिश की थी.

इससे पहले सब्जेट एक्सपर्ट कमेटी ने भारत वायोटेक के स्वदेशी टीके कोवैक्सीन को दो से 18 साल के बच्चों के लिए आपात इस्तेमाल की इजाजत दी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×