ADVERTISEMENTREMOVE AD

COVID-19 से लड़ने के लिए अदानी, जिंदल और कोटक ने भी दी बड़ी मदद

टाटा समूह पहले ही 1,500 करोड़ रुपये की मदद का ऐलान कर चुका है

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दुनियाभर में कहर बरपा रहे कोविड-19 से निपटने के लिए हर कोई मदद का हाथ बढ़ा रहा है. भारत में भी इस बीमारी का असर बढ़ रहा है और ऐसे में देश के बड़े औद्योगिक घराने भी लगातार आगे आकर सहायता दे रहे हैं. देश के बडे उद्योगपति गौतम अदानी और सज्जन जिंदल ने भी बड़ा योगदान दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अदानी फाउंडेश का 100 करोड़ का डोनेशन

अदानी ग्रुप के प्रमुख गौतम अदानी ने रविवार 29 मार्च को ट्वीट कर बताया कि उनका अदानी फाउंडेशन 100 करोड़ की आर्थिक सहायता का ऐलान किया. अदानी ने ये मदद प्रधानमंत्री के हाल ही में बनाए फंड PM-CARES में देने का ऐलान किया. अदानी ने ट्वीट कर बताया,

“COVID-19 के खिलाफ देश की लड़ाई में अदानी फाउंडेशन PM-CARES फंड में 100 करोड़ रुपये का योगदान कर रहा है. अदानी ग्रुप सरकारों और देश के नागरिकों की मदद के लिए आगे भी कई तरह की जरूरतों को पूरा करने में सहायता करेगा.”

डोनेशन के साथ ही अन्य सहायता भी करेगा JSW ग्रुप

वहीं सज्जन जिंदल की कंपनी JSW ग्रुप ने भी अपनी तरफ से अहम योगदान दिया. Jsw ग्रुप ने ट्वीट कर जानकारी दी कि ग्रुप 100 करोड़ रुपये का सीधा डोनेशन PM-CARES फंड में कर रहा है.

इसके साथ ही ग्रुप के सभी कर्मचारी अपनी एक दिन की सैलरी PM-CARES फंड में दान करेंगे. साथ ही देश में JSW ग्रुप के अलग-अलग शहरों में मौजूद फेसिलिटी को क्वारंटीन-आइसोलेशन वार्ड के से लेकर कम्युनिटी अस्पताल के लिए भी उपलब्ध कराने की पेशकश की है.

JSW स्पोर्ट्स से जुड़े भारत के दिग्गज पहलवान बजरंग पुनिया पहले ही अपनी 6 महीनों की तनख्वाह हरियाणा सरकार के राहत कोष में दान कर चुके हैं.

0

ओसवाल, टी-सीरीज, कोटक भी पीछे नहीं

वहीं कोटक महिंद्रा बैंक के प्रमुख उदय कोटक भी पीछे नहीं रहे. उदय कोटक ने 25 करोड़ रुपये अपनी तरफ के PM-CARES में डोनेट किए, जबकि उनके बैंक ने भी 25 करोड़ रुपये इसी फंड में दान दिए. इसके अलावा कोटक महिंद्रा बैंक ने 10 करोड़ रुपये महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में भी दान दिए.

मोतीलाल ओसवाल ग्रुप भी अपनी तरफ से जरूरी योगदान देने के लिए आगे आया है. ग्रुप ने 5 करोड़ रुपये प्रधानमंत्री और 1 करोड़ रुपये महाराष्ट्र सरकार के फंड में मदद के रूप में दिए हैं.

वहीं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में देश के सबसे बड़े ब्रांड में से एक टी-सीरीज ने भी 11 करोड़ रुपये की सहायता राशि प्रधानमंत्री फंड में दिए, जबकि 1 करोड़ रुपये महाराष्ट्र सरकार के फंड में दिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टाटा-महिंद्रा-अंबानी भी कर चुके हैं मदद

इनसे पहले देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने में से एक टाटा ग्रुप ने 1,500 करोड़ रुपये (1,000 करोड़ टाटा संस और 500 करोड़ टाटा ट्रस्ट) ने दान किए. वहीं मुकेश अंबानी के रिलांयस इंडस्ट्री ने मास्क, अस्पताल जैसी अहम मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं.

महिंद्रा ग्रुप वेंटिलेटर्स के लिए सहायता उपलब्ध करा रहा है, जबकि वेदांता ग्रुप ने बी 100 करोड़ रुपये का दान कोरोनावायरस से लड़ने के लिए दिया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×