ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना संकट के बीच धीमा पड़ा वैक्सीनेशन, राहुल गांधी ने उठाए सवाल

देश में वैक्सीनेशन की रफ्तार पड़ रही है धीमी, पिछले 2 महीने में सबसे कम एवरेज

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देश में कोरोना महामारी को रोकने के लिए तेजीसे से लोगों का वैक्सीनेशन जरूरी है. लेकिन कोविड टीकाकरण के मामलों में पिछले कुछ दिनों से गिरावट देखने को मिली है. पिछले 7 दिनों में वैक्सीनेशन की रफ्तार में कमी देखी गई और यह गिरावट गुरुवार को सबसे ज्यादा थी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 19 मई को सिर्फ 11.66 लाख लोगों ने कोविड वैक्सीन ली है. कोरोना संकट के बीच वैक्सीनेशन की रफ्तार में यह कमी काफी हैरान करने वाली है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना वैक्सीनेशन की धीमी रफ्तार

देश में रोजाना ढाई से तीन लाख के करीब कोरोना संक्रमण के मामले आने के बीच वैक्सीनेशन अभियान में सुस्ती चिंताजनक है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इस हफ्ते के औसत की बात करें तो 13.42 लाख लोगों को औसतन एक दिन में वैक्सीन लग पाई है जो कि 14 मार्च के बाद किसी भी हफ्ते में सबसे कम है.

भारत पूरी दुनिया में कोरोना वैक्सीन के उत्पादन के मामले में भले ही सबसे बड़ा केंद्र हो, लेकिन अभी तक देश में काफी कम आबादी का ही टीकाकरण हो पाया है. इसकी एक बड़ी वजह है कि पिछले साल कोविड वैक्सीन की वैश्विक मांग के चलते भारत सरकार ने पर्याप्त ऑर्डर नहीं दिए थे.

वहीं भारत दुनिया के उन कुछ देशों में शामिल है जिसने अपने सभी नागरिकों वैक्सीन निःशुल्क उपलब्ध नहीं कराई है. केंद्र सरकार ने मई से वैक्सीन को लेकर ज्यादातर बोझ राज्यों पर डाल दिया है.

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट में लिखा गया कि CoWin के डैशबोर्ड के अनुसार, 19 मई तक भारत में करीब 18.60 करोड़ लोगों को कोविड-19 वैक्सीन दी जा चुकी है. इनमें 14.5 करोड़ लोगों को टीके का पहला डोज मिला जबकि 4.1 करोड़ लोगों ने वैक्सीन का दूसरा डोज लिया.

0

वैक्सीनेशन को लेकर राहुल गांधी का पीएम मोदी पर निशाना

देश में वैक्सीनेशन की धीमी रफ्तार को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसा और 70 जिलों में टीकाकरण की स्थिति को लेकर न्यूज आर्टिकल शेयर किया.

इस आर्टिकल के अनुसार देश के 70 फीसदी जिलों में 100 लोगों की आबादी पर 20 से भी कम वैक्सीन डोज मिले हैं.

वैक्सीन की कमी को लेकर राज्य भी लगातार केंद्र सरकार से शिकायत और सप्लाई बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.

बता दें कि 21 मई तक के स्वास्थ्य मंत्रालय के डेटा के अनुसार, देश में कुल 19,18,79,503 लोगों को कोविड वैक्सीन दी जा चुकी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×