ADVERTISEMENTREMOVE AD

दोगुनी रफ्तार से बढ़ा कोरोना, 12 दिन में डेली पॉजिटिविटी रेट डबल

छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक वीकली पॉजिटिविटी रेट 30.38% दर्ज किया गया है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. देश में रोजाना कोविड-19 के रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं. कोविड संक्रमण की पॉजिटिविटी दर भी तेजी से बढ़ी है, जिस पर मेडिकल एक्सपर्ट्स ने चिंता जताई है. डेली पॉजिटिविटी रेट पिछले 12 दिनों में 8 फीसदी से बढ़कर 16.69 फीसदी हो गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए आंकड़े

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 17 अप्रैल को देश में एक दिन में कोविड-19 के 2,61,50 नए केस दर्ज हुए जबकि 1501 लोगों की मौत हो गई.

चिंता की बात यह है कि कोरोना के मामलों को लेकर डेली पॉजिटिविटी रेट भी पिछले 12 दिनों में 8 फीसदी से बढ़कर 16.69 फीसदी हो गया है, यानी पॉजिटिविटी सीधे दोगुना हुआ है. केंद्रीय मंत्रालय ने एक बयान में यह जानकारी दी है. वहीं नेशनल वीकली पॉजिटिविटी रेट भी पिछले एक महीने में 3.05 प्रतिशत से बढ़कर 13.54 प्रतिशत हो गया है

छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक वीकली पॉजिटिविटी रेट 30.38% दर्ज किया गया है, जबकि गोवा में 24.24%, महाराष्ट्र में 24.17%, राजस्थान में 23.33% और मध्य प्रदेश में 18.99% दर्ज हुआ है.

कोरोना से जुड़े हालात पर पीएम मोदी ने की बैठक

देश में लगातार कोविड-19 के बढ़ते मामलों पर प्रधानमंत्री ने चिंता जताई है. 17 अप्रैल को पीएम मोदी ने कोरोना से जुड़े हालात पर हाईलेवल मीटिंग की. जिसमें प्रधानमंत्री ने कोरोना की रोकथाम से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट पर जोर दिया. प्रधानमंत्री ने कहा कि इसके लिए स्थानीय प्रशासन को सक्रिय और संवेदनशील होने की जरुरत है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीवन रक्षक दवा रेमेडिसविर इंजेक्शन, कोरोना बेड्स, वेंटिलेटर्स, ऑक्सीजन और वैक्सीन समेत जरूरी संसाधनों की सप्लाई बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×