ADVERTISEMENTREMOVE AD

कनिका की पार्टी के बाद सांसद दुष्यंत राष्ट्रपति से मिले,संसद भी गए

क्या सांसद दुष्यंत से संपर्क में आने वाले तमाम लोगों की जांच करनी होगी?

Updated
भारत
4 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा

कैमराः शिव कुमार मौर्य

वीडियो एडिटरः मोहम्मद इब्राहीम

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर कोरोनावायरस से संक्रमित हैं. 9 मार्च को लंदन से लौटने के बाद कनिका 15 मार्च को लखनऊ में एक पार्टी में थीं. इस पार्टी में राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और उनके बेटे बीजेपी सांसद दुष्यंत सिंह भी शामिल हुए थे. कनिका के साथ संपर्क में आने के बाद दुष्यंत सिंह संसद भी पहुंचे थे, वहां भाषण भी दिया था. इतना ही नहीं, वो राष्ट्रपति से भी मिले.

0
फिलहाल दुष्यंत सिंह और वसुंधरा राजे ने खुद को आइसोलेट कर लिया है. नियम के मुताबिक दुष्यंत सिंह की जांच तभी होगी जब आइसोलेशन में उनमें कोई लक्षण नजर आते हैं. सवाल ये है कि क्या उन सांसदों, राष्ट्रपति और उन तमाम लोगों की भी जांच करनी होगी, जिनके संपर्क में दुष्यंत आए? 

लखनऊ पार्टी में शामिल हुई थीं कनिका

कनिका कपूर लंदन से लौटने के बाद कई अलग-अलग पार्टियों में शामिल हुईं थीं. 13 मार्च को कनिका कानपुर में अपने एक रिश्तेदार के घर विष्णुपुरी में गृह प्रवेश में गईं. यहां बड़ी संख्या में अपने रिश्तेदारों और उस कार्यक्रम में शामिल हुए 100 से ज्यादा शहरियों के संपर्क में रहीं. शहर के तमाम बड़े उद्योगपति, व्यापारी, एकाउंटेट, अफसरों आदि के शामिल होने की बात कही जा रही है. इसके बाद लखनऊ में आयोजित एक पार्टी में शामिल हुईं, जहां वसुंधरा राजे और उनके बेटे बीजेपी सांसद दुष्यंत सिंह भी मौजूद थे.

क्या सांसद दुष्यंत से संपर्क में आने वाले तमाम लोगों की जांच करनी होगी?
15 मार्च को लखनऊ में कनिका की पार्टी में दुष्यंत सिंह (एकदम बाईं ओर). फोटो में वसुंधरा भी दिख रही हैं.
(फोटो: ट्विटर)

अब जब पता चला कि कनिका संक्रमित हैं तो वसुंधरा राजे और दुष्यंत ने खुद को आइसोलेट कर लिया है. वसुंधरा ने ट्वीट कर कहा, "कुछ दिन पहले दुष्यंत और उनके ससुराल वालों के साथ मैं लखनऊ में एक डिनर पर गयी थी. कनिका कपूर, जो कि कोविड-19 से संक्रमित पाई गई हैं, वो भी उस डिनर में बतौर अतिथि मौजूद थीं."

सावधानी के तौर पर मैं और दुष्यंत सेल्फ-आइसोलेशन में हैं और हम सभी आवश्यक निर्देशों का पालन कर रहे हैं.
वसुंधरा राजे, पूर्व सीएम, राजस्थान
लेकिन चिंता यहीं खत्म नहीं होती, नीचे की तस्वीरों में आप देख सकते हैं दुष्यंत कनिका से मिलने के बाद संसद भवन गए, लोकसभा की कार्यवाही में हिस्सा लिया और राष्ट्रपति से भी मिले. 

राष्ट्रपति से भी मिले दुष्यंत

18 मार्च को दुष्यंत ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की. राष्ट्रपति कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में उत्तर प्रदेश और राजस्थान के संसद सदस्यों की मेजबानी की थी.

क्या सांसद दुष्यंत से संपर्क में आने वाले तमाम लोगों की जांच करनी होगी?
18 मार्च को राष्ट्रपति के पीछे खड़े होकर फोटो खिंचाते दुष्यंत सिंह
फोटो: ट्विटर/राष्ट्रपति भवन
क्या सांसद दुष्यंत से संपर्क में आने वाले तमाम लोगों की जांच करनी होगी?
18 मार्च को राष्ट्रपति से मिलते दुष्यंत सिंह
फोटो: ट्विटर/राष्ट्रपति भवन
क्या सांसद दुष्यंत से संपर्क में आने वाले तमाम लोगों की जांच करनी होगी?

लोकसभा पहुंचे दुष्यंत

कनिका की पार्टी के बाद 19 मार्च को दुष्यंत सिंह लोकसभा की कार्यवाही में शामिल हुए. यहां उन्होंने स्पीच भी दी.

क्या सांसद दुष्यंत से संपर्क में आने वाले तमाम लोगों की जांच करनी होगी?
19 मार्च को संसद में भाषण देते दुष्यंत सिंह
(फोटो: लोकसभा टीवी)

उस दिन संसद में टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन बीजेपी सांसद दुष्यंत सिंह के पास बैठे थे. अब डेरेन ने खुद को आइसोलेशन में रख लिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कनिका जिस पार्टी में गई थीं वहां यूपी के हेल्थ मिनिस्टर भी गए थे, लिहाजा उन्होंने खुद को अलग-थलग (आइसोलेट) कर लिया है.

कनिका के साथ उनके पूरे परिवार को आइसोलेट किया गया है. एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कनिका के पिता ने बताया कि वो जब लंदन से आईं तो नॉर्मल थीं, लेकिन कुछ दिन से उनको हल्का बुखार था, जब जांच हुई तो कोरोना पॉजिटिव पाया गया.
क्या सांसद दुष्यंत से संपर्क में आने वाले तमाम लोगों की जांच करनी होगी?
भारत में कोविड-19 का इलाज कराने का तरीका
(फोटो: ICMR)  

इस बीच कानपुर के जिलाधिकारी डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने विष्णुपुरी क्षेत्र में चिकित्सा विभाग की टीम भेज दी है. कनिका कपूर से मिलने वालों में जितने भी लोग शामिल हैं उन सभी की जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं. यदि इनमें से किसी को भी कोरोना संदिग्ध पाया जाता है तो उस क्षेत्र के लोगों पर भी कड़ी निगरानी रखी जाएगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×