कोरोनावायरस से पूरी दुनियाभर में दहशत है. लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं और जो निकल रहे हैं उन्हें भी घर पर ही रहने की सलाह दी जा रही है. ऐसे में भारत ने भी लगभग पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया है. कई राज्यों में कर्फ्यू तक लग चुका है. ऐसे में लोग घर से ऑफिस का काम कर रहे हैं. लेकिन इस सबके बीच एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जो काफी दिलचस्प है. बिहार की राजधानी पटना में एक जोड़े ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए निकाह कर लिया.
बिहार से सामने आए इस वीडियो में दिख रहा है कि एक दुल्हन काजी की मौजूदगी में किसी दूसरी जगह बैठे दूल्हे से निकाह कर रही है. ये सब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुआ.
काजी ने दूल्हा और दुल्हन को नकाह पढ़ाया और इसके बाद दोनों तरफ से बधाइयों का सिलसिला जारी हो गया. सामने लगी टीवी स्क्रीन पर दूल्हे के परिजन एक दूसरे को गले लगाते दिख रहे थे, वहीं दुल्हन का परिवार भी निकाह की बधाइयां देकर एक दूसरे के गले लग रहा था.
बिहार में लॉकडाउन
बिहार में कोरोनावायरस के संदिग्धों की संख्या लगातार बढ़ रही है. यहां लॉकडाउन की घोषाणा तो हुई, लेकिन इसका पालन काफी कम ही लोगों ने किया. हालांकि अब राज्य के शहरी इलाकों में सोमवार से लगाए गए लॉकडाउन को सख्ती से पालन कराने की कोशिश की जा रही है. बिहार में अब तक 537 संदिग्धों की पहचान की गई है, जिसमें कुल 122 संदिग्धों को आइसोलेशन से घर भेजा गया है. इन्हें 14 दिनों के लिए आइसोलेशन में रखा गया था. इस बीच, तीन लोगों में कोरोनावायरस से संक्रमण होने की पुष्टि हुई है, जिसमें से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)