ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत में थमी कोरोना की रफ्तार, एक्टिव केस-मौतों के आंकड़े में कमी

कोरोना से रोजाना होने वाली मौत के आंकड़ों में भी 55 प्रतिशत कमी आई है

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

पिछले एक साल से कोरोना वायरस ने दुनियाभर में तबाही मचाई है. लेकिन अब भारत में इसका कहर कम देखने को मिल रहा है. कोरोना के नए मामले लगातार कम हो रहे हैं और मौतों के आंकड़े में भी कमी आई है. देश के 15 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है. देश में कोरोना से जुड़े ताजा हालात पर मंगलवार को केंद्र सरकार ने जानकारी दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले 5 हफ्ते से कोरोना के नए केसों में तेजी से गिरावट देखने को मिली है, वहीं कोविड से रोजाना होने वाली मौत के आंकड़ों में भी 55 प्रतिशत कमी आई है. वहीं 7 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पिछले एक सप्ताह से कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है.

किन राज्यों में कम हुई कोरोना की रफ्तार

जिन 7 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पिछले 1 हफ्ते से कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है, उनमें अरुणाचल प्रदेश, अंडमान-निकोबार, त्रिपुरा, दादरा-नगर हवेली, नागालैंड, मिजोरम और लक्षद्वीप आदि शामिल हैं. नीति आयोग के सदस्य वी के पॉल के मुताबिक देश में प्रति मिलियन आबादी के अनुपात में कोरोना से होने वाली मृत्यु पिछले 7 दिनों में दुनिया में सबसे कम है. इसके अलावा कोविड के केसों में भी गिरावट दर्ज की गई है.

कोरोना हॉटस्पॉट रही दिल्ली के लिए राहत की खबर

कोरोना काल में देश की राजधानी दिल्ली में कोविड संक्रमण के केस तेजी से बढ़ रहे थे और पिछले कुछ समय तक राजधानी के हालात चिंताजनक बने हुए थे. लेकिन केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों से दिल्ली वासियों को बड़ी राहत मिली है. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है.

हालांकि सरकार ने कोरोना के मामलों में गिरावट के बावजूद लोगों से आवश्यक सावधानी बरतने की अपील की है. नीति आयोग के सदस्य वी के पॉल ने कहा कि सीरो सर्वे के मुताबिक देश की 70 प्रतिशत आबादी अभी भी कोरोना से असुरक्षित है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना के एक्टिव केसों में आई कमी

देश में पिछले 1 हफ्ते में जहां कोरोना से मृत्यु की दर घटी है वहीं एक्टिव केसों में भी कमी आई है. भारत में प्रति मिलियन आबादी के अनुपात में कोविड के नए केसों की संख्या कुल 58 है, जो कि दुनिया में सबसे कम है. फिलहाल देश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 1 लाख 50 हजार के करीब है.

तेजी से हो रहे वैक्सीनेशन का असर

देश में जनवरी से शुरू हुए कोरोना टीकाकरण के बाद से कोरोना के केसों और कोविड से जुड़ी मृत्यु दर में कमी आई है. 25 दिनों में देशभर में 62 लाख से अधिक लोगों को कोरोना वायरस विरोधी टीका लगाया गया है. भारत में कोरोना टीकाकरण की ये दर भी दुनिया में सबसे अधिक है. सरकार की कोशिश है कि जिन लोगों को 13 जनवरी को कोरोना का पहला टीका लगाया गया है उन्हें 13 फरवरी को बूस्टर डोज दिया जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×