कोरोना वायरस की वजह से पूरा देश लॉकडाउन है और सभी अपने घर में बंद हैं. लेकिन इस दौरान घरेलू हिंसा में इजाफे खबर आई है. राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा है कि 21 दिन लॉकडाउन लागू होने के बाद घरेलू हिंसा के मामले बढ़ गए हैं और इसकी शिकायत राष्ट्रीय महिला आयोग के पास ऑनलाइन दर्ज कराई जा रही है.
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा,
लॉकडाउन लागू होने के बाद 24 मार्च से 1 अप्रैल तक 9 दिनों में करीब 69 शिकायतें दर्ज कराई गई है और ये एक के बाद एक बढ़ते जा रहे हैं. एक-दो शिकायतें तो निजी ईमेल पर भी आएं हैं.
उत्तर भारत से मिली है ज्यादा शिकायतें
रेखा शर्मा ने बताया कि घरेलू हिंसा की शिकायतें ज्यादातर उत्तर भारत से मिली है, इनमें दिल्ली, यूपी और पंजाब राज्य की शिकायतें सबसे अधिक हैं. उन्होंने कहा, घर बैठे पुरुष तनाव के कारण अपनी भड़ास महिलाओं पर निकाल रहे हैं इसिलए ऐसी शिकायतें अधिक आ रही है.
महिलाओं से किया शर्मा ने किया अनुरोध
महिला आयोग की अध्यक्ष ने महिलाओं से अनुरोध किया कि अगर किसी तरह की घरेलू हिंसा होती है तो वह इस बारें में बताएं. साथ ही उन्होंने मीडिया से भी कहा कि वह इस बारे में हमें अपडेट दे सकते हैं.
बता दें कि सरकार ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए 23 मार्च को लॉकडाउन का ऐलान किया था. इसके साथ ही सरकारी से लेकर प्राइवेट कंपनियों कहा था कि वह सभी कर्मचारियों से वर्क फ्रॉम होम कराएं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)