ADVERTISEMENTREMOVE AD

लॉकडाउन: 50 लाख देने के बाद अब 5000 लोगों को खाना भी खिलाएंगे सचिन

तेंदुलकर ने पहले ही महामारी के खिलाफ लड़ाई में 50 लाख रुपये का दान दे चुके हैं,

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत में कोरोना वायरस संकट के बीच कई क्रिकेटर मदद के लिए सामने आ रहे हैं. वहीं, महान क्रिकेटरों में से एक सचिन तेंदुलकर लगातार कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में अपना योगदान दे रहे हैं. तेंदुलकर ने पहले ही महामारी के खिलाफ लड़ाई में 50 लाख रुपये का दान दे चुके हैं, वहीं अब वे 5000 गरीब लोगों की मदद के लिए उन्हें खाना खिलाएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सचिन तेंदुलकर ने अब एक महीने में 5000 लोगों को खाना खिलाने का फैसला किया है. एक गैर सरकारी संगठन अपनालय ने ट्वीट के जरिये तेंदुलकर को धन्यवाद दिया.

अपनालय ने ट्वीट कर कहा,

‘‘शुक्रिया सचिन तेंदुलकर अपनालय की मदद करने के लिये. अपनालय इस लॉकडाउन के दौरान सबसे ज्यादा परेशानी से गुजर रहे लोगों की मदद करता है. वह एक महीने में करीब 5000 लोगों के राशन की जिम्मेदारी लेंगे.’’

वहीं अपनालय की ट्वीट पर तेंदुलकर ने जवाब दिया, ‘‘अपनालय को शुभकामनायें और जरूरतमंदों के लिये अपना काम जारी रखिये.’’

सचिन ने राज्य और केंद्र को दिए 50 लाख

सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में बीमारी से बचने के लिए जागरुकता वीडियो जारी किया था, जिसके बाद वह आर्थिक रूप से मदद करने के लिए सामने आए. उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष और प्रधानमंत्री राहत कोष में 25-25 लाख रुपये की मदद की है.

इनके अलावा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी 50 लाख रुपये के चावल दान किए, जबकि सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने 25 लाख और महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन भी 50 लाख रुपये राहत कोष में जमा कराए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×