महाराष्ट्र में पनवेल तहसील पुलिस ने कोरोना से संक्रमित एक 25 साल के युवक पर मामला दर्ज किया है. युवक पर क्वारंटीन केंद्र में 40 साल की एक महिला का रेप करने का आरोप है. यह क्वारंटीन सेंटर पनवेल के कोनगांव में इंडिया बुल्स में स्थित है.
द हिंदू अखबार की रिपोर्ट में पुलिस के हवाले से बताया गया है कि 15 जुलाई को आरोपी अपने भाई के लिए खाना लेकर आया था. आरोपी का भाई सेंटर के पांचवे फ्लोर पर क्वारंटीन था. लेकिन वह गलती से महिला के कमरे में घुस गया. उस दिन महिला से थोड़ी परिचय और बातचीत के बाद वह वापस चला गया.
चूंकि आरोपी एक कोरोना संक्रमित का करीबी था, इसलिए उसे भी दूसरे फ्लोर पर अगले दिन क्वारंटीन किया गया.
पुलिस के मुताबिक आरोपी शाम के वक्त महिला के कमरे में दाखिल हुआ. उसने अपना परिचय में खुद को डॉक्टर बताया. इसी दौरान उसने महिला का रेप किया.
महिला ने अपनी शिकायत में बताया है कि आरोपी उसे खींचकर बाथरूम में ले गया और उसका मुंह बंद कर दिया. ताकि वह अपनी चीख ना सके. वहीं आरोपी का कहना है कि दोनों के बीच संबंध आपसी सहमति से बने थे.
शुक्रवार को महिला ने अधिकारियों के सामने शिकायत दर्ज कराई. सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर अशोक राजपूत ने बताया, 'उनके स्वैब सैंपल लिए गए थे, लेकिन उनकी रिपोर्ट नहीं आईं. इसके बाद आरोपी का रैपिड एंटीजन टेस्ट करवाया गया. इसमें वह पॉजिटिव पाया गया. हमने अब तक उसे गिरफ्तार नहीं किया है. वह अब भी क्वारंटीन केंद्र में सुरक्षा के बीच मौजूद है. '
बता दें इस केंद्र को पनवेल नगर निगम और नवी मुंबई नगर निगम एक क्वारंटीन सेंटर के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं. आरोपी और पीड़ित महिला को पनवेल नगरनिगम ने क्वारंटीन किया था.
पढ़ें ये भी: सिर्फ शेयर में निवेश कर न बनिए फूल, पोर्टफोलियो को बनाइए गुलदस्ता
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)