ADVERTISEMENTREMOVE AD

Covid19:कई पार्टियों के नेताओं से PM करेंगे बात,अबतक के 10 Update

4 अप्रैल को कोरोना पर क्या-क्या हुआ, 10 बड़ी बातें

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 अप्रैल को संसदीय पार्टियों के नेताओं से बात करेंगे. ये चर्चा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुबह 11 बजे होगी. इस चर्चा में सिर्फ उन्हीं दलों के नेता शामिल होंगे, जिनके संसद में 5 से ज्यादा सांसद हैं. संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने ये जानकारी दी.

देश में कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या कुल मिलाकर 2902 हो गई है, जबकि 2650 लोग अभी भी इस वायरस से संक्रमित हैं. 183 लोग इस बीमारी से निजात पा चुके हैं. देश भर में मरने वालों की संख्या 68 तक पहुंच गई है. इसी खबर के बीच एक अच्छी खबर यह है कि कोरोना के संक्रमण से कुल 184 लोग ठीक हो चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

4 अप्रैल को कोरोना पर क्या-क्या हुआ, 10 बड़ी बातें

  1. दिल्ली में सर गंगाराम हॉस्पिटल स्टाफ के 108 मेंबर्स को क्वॉरंटीन किया गया है, जिनमें डॉक्टर और नर्स भी शामिल हैं. इन मेंबर्स के 2 ऐसे मरीजों के साथ संपर्क में आने के बाद यह कदम उठाया गया है, जिनको उनकी दूसरी टेस्ट रिपोर्ट में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है.
  2. खेती-किसानी पर गृह मंत्रालय ने नया आदेश जारी किया है. कृषि मशीनरी और उनके कलपुजरें की दुकानें लॉकडाउन के दौरान चालू रखी जा सकेंगी. हाईवे पर ट्रकों की मरम्मत करने वाले गैरेज और पेट्रोल पंपों को भी चालू किया जा सकेगा, ताकि कृषि उपज का काम अच्छे से हो सके.
  3. भारत में मौजूद कई कंपनियों ने कोरोनावायरस संक्रमण के इस दौर में अपने कर्मचारियों को न हटाने का संकल्प लिया है. उन्होंने कर्मचारियों को भरोसा दिया है कोई छंटनी नहीं होगी. अगर लोगों का हटाया भी जाएगा तो उनकी संख्या नगण्य होगी.
  4. बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान ने अपना चार मंजिला ऑफिस बीएमसी को दे दिया है. शाहरुख ने ये इमारत बीएमसी को क्वॉरंटीन सेंटर बनाने के लिए दिया है, जिसमें वो चाहते हैं कि बुजुर्गों और बच्चों को रखा जाए.
  5. रेलवे ने कहा है कि उसने अभी तक अपनी सेवाओं की बहाली पर कोई अंतिम फैसला नहीं किया है. लेकिन पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि रेलवे के सभी सेफ्टी कर्मचारियों, रनिंग स्टाफ, गार्ड्स, TTE और बाकी अधिकारियों को 15 अप्रैल से अपनी ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए तैयार रहने को कहा गया है.
  6. केंद्र सरकार ने छात्रों के लिए एक नई वेबसाइट जारी की है. ये पोर्टल छात्रों की समस्या का हल उन तक पहुंचाने के उद्देश्य से बनाया गया है. यह पोर्टल मदद चाहने वालों और मदद देने वालों को एक जगह लाता है.
  7. देहरादून में लॉकडाउन की वजह से निरंजनपुर सब्जी मंडी में सब्जियां बिक नहीं रही हैं जिसकी वजह से यहां के थोक विक्रेताओं को सड़ने के बाद सब्जियों को फेंकना पड़ रहा है.
  8. मुजफ्फरनगर पुलिस ने सरकारी आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ एफआईआर की 'होम डिलीवरी' शुरू करने का फैसला किया है.
  9. अमेरिकी संस्था सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (CDC) ने कहा है कि हर शख्स कपड़ों के बने नॉन मेडिकल मास्क पहने. स्वस्थ व्यक्ति भी मास्क पहने. इसके साथ ही लोगों को एक दूसरे से कम से कम छह फीट की दूरी बनाई रखनी चाहिए.
  10. पूर्व मध्य रेलवे 208 रेल डिब्बों को चिकित्सा उपकरणों से सुसज्जित क्वॉरन्टीन, आइसोलेशन वार्ड के रूप में बदल रहा है. फिलहाल 11 रेल डिब्बों को वॉर्ड के रूप में बदला जा चुका है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×