ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना पॉजिटिव प्रणब मुखर्जी की हुई ब्रेन सर्जरी, अब वेंटिलेटर पर

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की 10 अगस्त को आर्मी रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में एक ब्रेन सर्जरी की गई

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की 10 अगस्त को आर्मी रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में एक ब्रेन सर्जरी की गई. मस्तिष्क में जमे खून के थक्के को हटाने के लिए की गई इस सर्जरी के बाद अब वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. चिंताजनक बात ये है कि सर्जरी से पहले 84 साल के मुखर्जी का कोरोनावायरस टेस्ट भी पॉजिटिव पाया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रणब मुखर्जी ने 10 अगस्त को ट्वीट किया था-

"एक अलग प्रक्रिया के लिए अस्पताल आया हूं और यहां मेरा कोविड-19 परीक्षण पॉजिटिव आया है. पिछले सप्ताह मेरे संपर्क में आए लोगों से मैं अनुरोध करता हूं कि वे स्वयं को आइसोलेट कर लें और कोविड-19 का परीक्षण कराएं."
प्रणब मुखर्जी, पूर्व राष्ट्रपति

प्रणब मुखर्जी आर्मी एंड रेफरल हॉस्पिटल में भर्ती होने के बाद देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वहां पहुंचकर हालातों का जायजा लिया.

मुखर्जी के यह खबर साझा करते ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी, केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी के नेता रामविलास पासवान ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कहा -

"पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी दा के कोविड-19 पॉजिटिव होने की खबर सुनकर चिंतित हूं। मेरी प्रार्थनाएं उनके और उनके परिवार के साथ हैं। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।"
ममता बनर्जी, मुख्यमंत्री, पश्चिम बंगाल

कांग्रेस के प्रवक्ता और राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी इस अनुभवी नेता के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी इस बारे में ट्वीट किया गया.

बता दें कि लंबे राजनीतिक जीवन के दौरान मुखर्जी ने वित्त और रक्षा मंत्री जैसे पद भी संभाले। बाद में वे 2012 में देश के राष्ट्रपति बने और 2017 तक कार्य किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×