ADVERTISEMENTREMOVE AD

COVID19: कुंभ से लौटने वालों के लिए राज्यों ने क्या नियम बनाए?

निरंजनी अखाड़ा के प्रमुख रविंद्र पुरी समेत कई संत संक्रमित हो चुके हैं

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देश में कोरोना संक्रमण के मामले तेज रफ्तार से बढ़ रहे हैं. हर दिन लाखों नए केस सामने आ रहे हैं. ऐसे में हरिद्वार के कुंभ मेले को 'सुपर स्प्रेडर' इवेंट कहा जा रहा है. इसमें लाखों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया है. कई राज्य सरकारों ने अब इससे लौटने वाले लोगों के लिए नए नियम जारी किए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

10 से 14 अप्रैल के बीच कुंभ मेले में कुल 1,701 लोग कोविड संक्रमित हुए थे. निरंजनी अखाड़ा के प्रमुख रविंद्र पुरी समेत कई संत भी संक्रमित हो चुके हैं.

किन राज्यों ने क्या निर्देश दिए हैं? क्या RT-PCR टेस्ट अनिवार्य किया गया है? क्वॉरंटीन का क्या नियम है? यहां सब जानिए.

0

दिल्ली

क्या क्वॉरंटीन अनिवार्य है और कहां होगा?

हां, कुंभ मेले से लौटने वालों के लिए 14 दिन क्वॉरंटीन अनिवार्य है और ये घर पर किया जा सकता है.

और क्या करना होगा?

सरकारी आदेश के मुताबिक, जो लोग 4 अप्रैल से कुंभ गए हैं और जो इस मेले में 30 अप्रैल तक जाना चाहते हैं, उन्हें अपनी निजी जानकारी, आईडी प्रूफ, जाने की तारीख www.delhi.gov.in पर अपलोड करनी होगी.

अगर कुंभ मेले से लौटने वाला शख्स ये जानकारी दिल्ली सरकार के पोर्टल पर नहीं डालता है तो उसे 14 दिन के इंस्टीट्यूशनल क्वॉरंटीन में भेजा जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुजरात

क्या क्वॉरंटीन अनिवार्य है?

गुजरात में इस संबंध में कोई आदेश नहीं दिया गया है. इसलिए क्वॉरंटीन अनिवार्य नहीं है.

हालांकि, मेले से लौटने वालों को अपने घर जाने से पहले RT-PCR टेस्ट कराना होगा. जो पॉजिटिव आएंगे, उन्हें आइसोलेट किया जाएगा. सभी जिलों के कलेक्टरों से कुंभ मेले से लौटने वाले लोगों पर नजर रखने के लिए कहा गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ओडिशा

क्या क्वॉरंटीन अनिवार्य है?

ओडिशा सरकार ने कहा है कि कुंभ मेले से लौटने वाले सभी लोगों के लिए 14 दिन का क्वॉरंटीन अनिवार्य है.

ये क्वॉरंटीन घर या टेम्पररी मेडिकल कैम्प्स (TMC) में किया जा सकता है.

क्या RT-PCR टेस्ट भी कराना होगा?

हां, कुंभ मेले से लौटने वाले व्यक्ति को ओडिशा में घुसने से पहले RT-PCR टेस्ट कराना पड़ेगा.

राज्य सरकार लौटने वालों को कैसे ट्रैक करेगी?

स्पेशल रिलीफ कमिश्नर ने कहा कि जिन लोगों ने उत्तराखंड सरकार के पास अपना रजिस्ट्रेशन कराया था, उनकी लिस्ट कलेक्टरों और म्युनिसिपल कमिश्नरों को दी गई है, जिससे कि वो उनकी लोकेशन और ट्रेवल प्लान ट्रैक कर सकें.

आशा और आंगनवाड़ी वर्कर्स भी लक्षण वाले लोगों के पास लगातार जाकर उनके स्वास्थ्य का जायजा लेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मध्य प्रदेश

क्या क्वॉरंटीन अनिवार्य है?

हां, एमपी सरकार ने जिला अधिकारियों से कुंभ मेले से लौटने वाले लोगों को क्वॉरंटीन करने को कहा है.

राज्य सरकार इन लोगों पर नजर कैसे रखेगी?

मध्य प्रदेश के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी (होम) राजेश रजौरा ने जिला अधिकारियों को निर्देश दिया है कि एकक डेडिकेटेड फोन नंबर मुहैया कराया जाए, जहां लोग कुंभ मेले से लौटने वालों की जानकारी दे सकें.

इसके अलावा सभी लौटने वालों को अपने जिला प्रशासन को अपने आने की जानकारी देने के लिए कहा गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×