ADVERTISEMENTREMOVE AD

12-15 साल के बच्चों के लिए फाइजर वैक्सीन को UK में मंजूरी-रिपोर्ट

तीसरी लहर में बच्चों को ज्यादा नुकसान हो सकता है, कुछ एक्सपर्ट ऐसी आशंका जता रहे हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

12 से 15 साल के बच्चों के लिए यूके में फाइजर/BioNTech कोविड वैक्सीन की मंजूरी दे दी गई है. यानी अब इस उम्र के बच्चों को भी वैक्सीन लगाई जा सकेगी. रॉयटर्स ने ये जानकारी दी है. इससे पहले मई में अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर US FDA ने वैक्सीन मेकर फाइजर की कोरोना वायरस वैक्सीन को 12 से 15 साल के आयु वर्ग पर इस्तेमाल करने की मंजूरी दे दी थी. इसके पहले अमेरिकी रेगुलेटर 16 साल और उससे ज्यादा उम्र के लोगों को मंजूरी दे ही चुका था.

भारत में कोरोना वायरस के नए वेरियंट जिस तरह से युवा जनसंख्या में तेजी से फैल रहे हैं और घातक साबित हो रहे हैं, ऐसे में भारत के लिए ये अच्छी खबर है. कुछ एक्सपर्ट ऐसी आशंका जता रहे थे कि तीसरी लहर में बच्चों को नुकसान हो सकता है ऐसे में ये कदम कोरोना से जंग में बेहतर साबित हो सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×