ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र ही नहीं दुनिया के कई हिस्सों में रफ्तार पकड़ रहा कोरोना

दुनिया के अलग-अलग देशों में सरकारें हालात को देखते हुए सख्ती कर रही हैं, कहां-कैसे हालात हैं- यहां जानिए

Published
भारत
3 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दुनिया के कई हिस्सों में कोरोना संक्रमण फिर बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटों में अमेरिका में कोरोना के 71,436 नए केसेस आए है. वहीं भारत में 13,742 नए मामले सामने आए है. दुनिया में इस वक्त कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 21,917,725 पर पहुंच गयी है. यूके, फ्रांस, इजराइल, नीदरलैंड, ईरान, और ब्राजील जैसे देशों में संक्रमण की रफ्तार फिर तेज हो गई है. फ्रांस में पिछले 24 घंटों में 431 लोगों की मौत हो गई.

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कई देशों ने पाबंदियां भी बढ़ा दी हैं. अमेरिका, मैक्सिको और कनाडा ने 21 मार्च तक लोगों को गैर-जरूरी काम के लिए बाहर निकलने पर सख्ती कर दी है. लोगों को बाहर यात्रा करने के लिए वजह बताना होगी. दुबई में सभी पब और बार को बंद कर दिया गया है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसी तरह दुनिया के अलग-अलग देशों में सरकारें हालात को देखते हुए सख्ती कर रही हैं.

कहां कैसे है हालात?

एशिया

अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले भारत में है. पिछले 24 घंटों में पूरे महाद्वीप में 67,249 नए मामले सामने आए है और 754 लोगों की मौत हुई है.

यूरोप

फ्रांस, रुस, और स्पेन में कोरोना फिर से घातक हो रहा है. पिछले कुछ दिनों में इन देशों में रिकॉर्ड नए मामले सामने आए है. बीते 24 घंटों में सबसे ज्यादा नए केस यूरोप में ही सामने आए है.

उत्तरी अमेरिका

यह दुनिया का सबसे प्रभावित इलाका है. यहां 7 लाख से भी ज्यादा लोगों की मौत कोरोना से हो गई है. पिछले 24 घंटों में 66 हजार से भी ज्यादा नए मामले आए है.

अफ्रीका

यहां अब तक कुल 38 लाख मामले सामने आए है और एक लाख से भी ज्यादा लोगों की जान गई है. पिछले 24 घंटों में 9 हजार से भी ज्यादा मामले सामने आए है. यहां वैक्सीनेशन की रफ्तार भी बहुत धीमी है.

देश में बढ़ रही है कोरोना की रफ्तार

देश में भी कोरोना मरीजों की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. मंगलवार को देश में 13,462 नए मरीज मिले. इनमें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 6,218 संक्रमित पाए गए. मंगलवार को ही देश में कोरोना से 100 लोगों की जान भी गई.

केंद्र सरकार ने मंगलवार को बताया कि देश 3 राज्यों में कोरोना के 2 नए वैरिएंट सामने आए हैं. महाराष्ट्र, केरल और तेलंगाना में कोरोना के दो म्यूटेटेड वैरिएंट मिले हैं. इसके पहले देश में कोरोना के यूके वैरिएंट के 187 मामले सामने आए है.
0

देश में सख्ती

  • कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है. मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, केरल और पंजाब से दिल्ली आने वाले लोगों को कोरोना निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी. रिपोर्ट दिखाने पर ही दिल्ली में एंट्री मिलेगी. नियम 27 फरवरी से 15 मार्च तक लागू रहेगा.
  • पश्चिम बंगाल ने महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक और तेलंगाना से आने वाले यात्रियों के लिए COVID नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर दी है. ये आदेश 27 फरवरी की दोपहर 12 बजे से लागू जो जाएगा.
  • गुजरात के अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा और राजकोट में भी नाइट कर्फ्यू को 28 फरवरी तक बढ़ा दिया है. इस दौरान रात 12 से सुबह 6 तक बाहर निकलन पर पाबंदी रहेगी.
  • महाराष्ट्र में बढ़ते केसेस के बीच पुणे के सभी स्कूल और कॉलेजों को 28 फरवरी तक के लिए बंद करने का फैसला लिया गया है. इस दौरान कोचिंग क्लासेस भी बंद रहेंगी. होटल्स, रेस्टोरेंट और बार रात 11 तक ही खुल सकेंगे. इसके पहले अमरावती जिले में 22 फरवरी से एक हफ्ते का लॉकडाउन लगाया गया है.
  • मध्यप्रदेश में भी महाराष्ट्र की सीमा से लगे बालाघाट जिले में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया है. राज्य सरकार ने मास्क पहनने पर भी सख्ती अपनाई है.
  • इसी बीच केंद्र सरकार ने 10 राज्यों में विशेष टीम भेजने का फैसला किया है. महाराष्ट्र, केरल, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, गुजरात, पंजाब, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम-बंगाल और जम्मू-कश्मीर में केंद्र सरकार अपनी टीमें भेजेंगी. यह टीमें कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह तलाशेगी.

टीकाकरण की स्थिति

पूरी दुनिया में अब तक 21 करोड़ से भी ज्यादा कोरोना के डोज लोगों को दिए जा चुके हैं. अमेरिका और चीन इस सूची में आगे है. अमेरिका में जहाँ 6.3 करोड़, तो वहीं चीन में 4.1 करोड़ लोगों को टीका लगाया जा चुका हैं. आबादी के हिसाब से देखा जाए तो इजराइल ने अपनी 87 प्रतिशत आबादी को वैक्सीन दे दी है. उसके बाद यूएई और यूके है. भारत में अब तक एक करोड़ 19 लाख 7 हजार 392 लोगों को वैक्सीन डोज दिए गए हैं. ये आंकड़ा वैक्सीन के पहले और दूसरे दोनो डोज को मिलाकर बताया गया है. भारत में स्वास्थ्य विभाग ने 60 साल से ज्यादा उम्र और दूसरी बीमारियों से पीड़ित 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को 1 मार्च से मुफ्त टीका लगाने की तैयारी कर ली है.

(आंकड़े- Our World In Data)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×