ADVERTISEMENTREMOVE AD

COVID-19 से सबसे ज्यादा 10 प्रभावित देशों में 7वें नंबर पर भारत

दुनियाभर में कोरोना वायरस के 61 लाख से ज्यादा केस

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों के बाद, ये सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में 7वें नंबर पर पहुंच गया है. भारत ने फ्रांस और जर्मनी को भी पीछे छोड़ दिया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में केसों का आंकड़ा 1 लाख 90 हजार पार कर गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस मामले अमेरिका में है. यहां COVID-19 के केस 18 लाख पहुंचने वाले हैं. अमेरिका में 1 लाख से ज्यादा लोगों की इस वायरस के कारण मौत हो गई है.

भारत को 10वें से 7वें नंबर पर पहुंचने में एक हफ्ते से भी कम समय लगा. 25 मई को 1.38 लाख केसों के साथ भारत 10वें नंबर पर था, वहीं अब 1.90 लाख से ज्यादा केसों के साथ ये 7वें नंबर पर है. इस एक हफ्ते में भारत में 50 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए.

आज देश में एक दिन में सबसे ज्यादा नए के सामने आए थे. स्वास्थ्य मंत्रालय के आकंड़ों के मुताबिक, 1 जून को 8392 नए केस और 230 मौत रिपोर्ट की गईं. इससे पहले, रविवार 31 मई को पहली बार एक दिन में केसों का आंकड़ा 8 हजार पार हुआ था.

लॉकडाउन खोलने की तैयारी में सरकार

देश में कोरोना वायरस के केस 2 लाख के करीब पहुंचने के बावजूद सरकार इस महीने से लॉकडाउन खोलने की तैयारी में है. नई गाइडलाइन के मुताबिक, कंटेंटमेंट जोन के बाहर की सभी गतिविधियों को चरणबद्ध तरीके से खोला जाएगा. नाइट कर्फ्यू में भी थोड़ी छूट मिली है. कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन 30 जून तक बढ़ाया गया है.

फेज 1 में 8 जून से सभी धार्मिक जगहों, होटल, रेस्टोरेंट, हॉस्पिटैलिटी सर्विस, शॉपिंग मॉल को खोलने की अनुमति होगी. इस संबंध में केंद्र सरकार जल्द ही गाइडलाइन जारी करेगी.

अमेरिका में तबाही, ब्राजील में लगातार बढ़ रहे केस

जहां अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश हैं, वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ब्राजील है. ब्राजील में अचानक से कोरोना वायरस के केसों को बढ़ते देखा गया. करीब 5 लाख से ज्यादा केस और 29 हजार मौतों के साथ ब्राजील को लैटिन अमेरिका में COVID-19 का एपिसेंटर भी कहा जा रहा है.

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के केसों का आंकड़ा 61 लाख पार कर गया है. अब तक 3 लाख 72 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. चीन से शुरू हुई इस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित पश्चिमी देश हुए हैं.

  1. अमेरिका: 1,790,172 केस, 104,381 मौतें
  2. ब्राजील: 514,849 केस, 29,314 मौतें
  3. रूस: 405,843 केस, 4,693 मौतें
  4. यूनाइटेड किंगडम: 276,156 केस, 38,571 मौतें
  5. स्पेन: 239,479 केस, 27,127 मौतें
  6. इटली: 232,997 केस, 33,415 मौतें
  7. भारत: 190,392 केस, 5,394 मौतें
  8. फ्रांस: 189,009 केस, 28,805 मौतें
  9. जर्मनी: 183,410 केस, 8,540 मौतें
  10. पेरू: 164,476 केस, 4,506 मौतें

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×