दिल्ली के आर्मी रिसर्च और रेफरल अस्पताल में 24 लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. ANI ने आर्मी सूत्रों के हवाले से इसकी जानकारी दी है. वहीं, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के 45 जवान भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. इनमें से 43 दिल्ली में आंतरिक सुरक्षा ड्यूटी पर और 2 दिल्ली पुलिस के साथ तैनात थे.
CRPF में अब तक 127 केस
कोरोना वायरस ने सीआरपीएफ के जवानों को भी अपनी चपेट में ले लिया है. कुछ दिन पहले ही सीआरपीएफ 68 जवानों के पॉजिटिव आने की खबर सामने आई थी. इसके साथ ही अब तक संक्रमित मामलों की कुल संख्या 127 हो गई है. वहीं, एक जवान की इससे मौत हो गई है.
CRPF में सब-इंस्पेक्टर (SI) के पद पर तैनात जवान की 28 अप्रैल को कोरोना वायरस से मौत हो गई थी. संक्रमण की पुष्टि होने के बाद दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जवान की मृत्यु पर दुख व्यक्त किया.
नौसेना में भी कोरोना के मरीज
इस बीमारी का संक्रमण भारतीय नौसेना में भी पहुंच गया है. पिछले महीने, मुंबई में नौसेना अड्डे में 20 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की खबर आई थी. पहला मामला INS आंग्रे नौसैनिक अड्डे पर आया था. इसी शख्स से बाकी के 20 लोगों में कोरोना का संक्रमण फैला है. टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए लोगों में से किसी में भी संक्रमण के लक्षण स्पष्ट नहीं दिख रहे थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)