ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी के बहराइच में एक और एनकाउंटर, मारा गया पन्ना यादव

पिछले कुछ दिनों से यूपी पुलिस लगातार एनकाउंटर कर रही है

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पिछले कुछ दिनों से यूपी पुलिस लगातार एनकाउंटर कर रही है. शुक्रवार सुबह यूपी का हिस्ट्रीशिटर विकास दुबे को मारा गया तो वहीं. बहराइच में कुख्यात अपराधी पन्ना यादव पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में मारा गया. SP विपिन मिश्रा ने बताया-

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कल रात STF की अपराधी के साथ मुठभेड़ हुई, पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में चलाई गई गोली में वो घायल हुआ. उसे अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. उस पर 50,000 का इनाम था.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पन्ना यादव के खिलाफ गोरखपुर, महाराजगंज, बाराबंकी और आजमगढ़ जैसे जिलों में 36 से अधिक केस दर्ज थे. बताया जा रहा है कि मुठभेड़ के दौरान पन्ना के पास से देशी राइफल 315 बोर, एक बंदूक देसी 12 बोर, देसी पिस्टल बरामद हुआ है.

ये भी पढ़ें-विकास: 20 सालों का आतंक, कानपुर से शुरू हुई कहानी कानपुर में खत्म

बता दें कि 3 जुलाई की रात आठ पुलिस वालों की हत्या कर फरार हुए हिस्ट्रीशिटर विकास दुबे की तलाश में यूपी पुलिस ने कुल 5 लोगों का एनकाउंटर किया. विकास के साथी प्रेम प्रकाश, अतुल दुबे, अमर दुबे, बउआ दुबे और प्रभात मिश्रा का एनकाउंटर पहले ही हो चुका था और शुक्रवार सुबह बेहद नाटकीय तरीके से विकास दुबे को भी मार गिराया गया.

ये भी पढ़ें- कैसे मारा गया विकास दुबे? उज्जैन से कानपुर- 24 घंटे की टाइमलाइन

0

हालांकि पुलिस बता रही है कि विकास दुबे को उज्जैन से कानपुर लाया जा रहा था, तभी रास्ते में गाड़ी पलट गई, विकास ने घायल पुलिसवालों से पिस्टल छीनने की कोशिश. पुलिस ने उसे चारों तरफ से घेरकर आत्मसमर्पण कराने की कोशिश की, जिसमें उसने जवाबी फायरिंग की, आत्मरक्षा में पुलिस ने फायरिंग की और विकास घायल हो गया, उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-विकास: 20 सालों का आतंक, कानपुर से शुरू हुई कहानी कानपुर में खत्म

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×