जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर हालात बिगड़ गए हैं. कश्मीर घाटी में शनिवार को सुरक्षाबलों के साथ झड़पों में 2 लोगों की मौत हो गई.
पुलिस ने कहा कि निषेधाज्ञा को धता बताते हुए दक्षिण कश्मीर के दो गांवों में सैकड़ों लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान सुरक्षाबलों के साथ झड़प हुई और 2 लोग मारे गए.
प्रदर्शनकारियों पर चलाए गए पेलेट गन
पुलिस ने कहा कि शोपियां के तुकरू और अनंतनाग के बोतनगू गांव में प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले व पेलेट गन छोड़े गए और लाठीचार्ज किया गया. इससे कई लोग घायल हो गए. मारे गए लोगों की पहचान सायार अहमद शेख (25) और यावार अहमद (23) के रूप में हुई है.
पुलिस के एक प्रवक्ता के मुताबिक, शेख के सिर में आंसू गैस का गोला लग गया था. शोपियां के इस शख्स को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
स्वास्थ्यकर्मियों के अनुसार, झड़प के दौरान अहमद के सीने और पेट में पेलेट लगी थी. अनंतनाग अस्पताल में ले जाने पर उसे भी मृत घोषित कर दिया गया.
कश्मीर घाटी में बीते 8 जुलाई को हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद से झड़पों में मृत लोगों की तादाद 78 हो गई है. इस दौरान 12 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी और नागरिक घायल हुए हैं.
अलगाववादियों के बंद के ऐलान के बाद से घाटी दो माह से अधिक समय से बंद है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)