ADVERTISEMENTREMOVE AD

नेशनल शूटिंग टीम के एयरपोर्ट पर हथियार जब्त, अभिनव बिंद्रा नाराज

अभिनव बिंद्रा ने कहा कि क्या इस तरह का व्यवहार कभी भी क्रिकेट टीम के साथ होगा 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कस्टम डिपार्टमेंट ने मंगलवार को नई दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर नेशनल शूटिंग टीम के हथियार जब्त कर लिये. इस पर गोल्ड मेडलिस्ट शूटर अभिनव बिंद्रा ने कड़ी नाराजगी जताई है.

कस्टम ने चेकिंग के दौरान नेशनल शूटिंग टीम के 13 मेंबर के राइफल जब्त किए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कस्टम डिपार्टमेंट के सूत्रों के मुताबिक, खिलाड़ियों ने कस्टम शुल्क चुकाने से इंकार कर दिया था. इसके बाद इनके हथियार जब्त किये गए थे. गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा ने ट्वीट कर इस पूरे मामले पर नाराजगी जताई.

अचानक यह सुनकर दुख हुआ कि नेशनल शूटिंग टीम को नई दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया. वह हमारे देश के ब्रांड एम्बेसडर है और उनके साथ इस तरह का व्यवहार नहीं करना चाहिए था. क्या इस तरह का व्यवहार कभी भी क्रिकेट टीम के साथ होगा?
अभिनव बिंद्रा

सुरक्षा जांच के बाद कस्टम डिपार्टमेंट ने खिलाड़ियो के हथियार वापस कर दिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×