ADVERTISEMENTREMOVE AD

ताऊ ते तूफान ने कैसे मचाई तबाही, देखें-10 तस्वीरें

पीएम मोदी ने महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात के मुख्यमंत्रियों से फोन पर बातचीत की और तैयारियों का जायजा लिया.

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ताऊ ते तूफान से मुंबई से गोवा होते हुए गुजरात पहुंच चुका है, गुजरात के की जिलों में सुबह से बारिश हो रही है. ताऊ ते अपने पीछे तबाही की कई तस्वीरें भी छोड़ी हैं. मुंबई, गोवा और गुजरात की कुछ ऐसी ही तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें ताउते का असर देखा जा सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • 01/10
    गोवा की राजधानी पणजी में तूफान के बाद कई जगह पेड़ गिरे नजर आए(फोटो: पीटीआई
  • 02/10
    पणजी से कुछ ऐसी ही तस्वीेरें सामने आ रही हैं(फोटो: पीटीआई
  • 03/10
    कन्याकुमारी में भी तूफान का असर दिखा(फोटो: पीटीआई
  • 04/10
    कोच्ची में तूफान का कुछ ऐसा असर दिखा(फोटो: पीटीआई
  • 05/10
    (फोटो: पीटीआई
  • 06/10
    (फोटो: पीटीआईगोवा में कई जगह पेड़ गिरे दिखे
  • 07/10
    मुंबई ंमें भारी बारिश की वजह से सड़कों पर पानी भर गया(फोटो: पीटीआई
  • 08/10
    मुंबई ंमें भारी बारिश की वजह से सड़कों पर पानी भर गया(फोटो: पीटीआई
  • 09/10
    (फोटो: पीटीआई
  • 10/10
    Chikmagalur मे कई जगह पेड़ गिरे पड़े मिले(फोटो: पीटीआई
0

पीएम मोदी ने महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात के मुख्यमंत्रियों से फोन पर बातचीत की और ताऊ ते तूफान की तैयारियों का जायजा लिया. पीएम ने राज्यों को केंद्र से पूरी मदद देने का भरोसा जताया. भारतीय रेलवे भी तूफान पर नजर बनाए हुए है ताकि इसकी वजह से कम से कम नुकसान हो. सभी ब्रिजों, पटरियों और संवेदनशील जगहों को देखा जा रहा है. रेलवे ने पहले से ही राहत और बचाव सामान ऐसी जगह पर रख लिया है ताकि मदद जल्दी पहुंच सके.

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र से गुजर कर गुजरात से टकराया ताऊ ते तूफान- 10 बड़ी बातें

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×