ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

चक्रवात ‘तितली’: ओडिशा में राहत कार्य तेज, सहायता पैकेज का ऐलान

तितली के कहर से ओडिशा प्रभावित

Updated
भारत
6 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ओडिशा के कई जिलों में गंभीर चक्रवाती तूफान तितली के कारण हुई मूसलाधार बारिश से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. खासकर गंजम, रायगढ़ और गजपति जिलों में स्थिति अभी भी संवेदनशील बनी हुई है.

तितली के गुरुवार सुबह ओडिशा-आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों पर आने के बाद भारी बारिश से यहां कई इलाकों का संपर्क कट गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

8:01 PM , 13 Oct

राहुल ने ओडिशा और आंध्र में चक्रवात पर दुख जताया

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आंध्र प्रदेश और ओडिशा में चक्रवात से जानमाल के नुकसान पर शनिवार को दुख जताया और कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वो पीड़ितों की हर संभव सहायता करें. राहुल गांधी ने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘ओडिशा और आंध्र प्रदेश में चक्रवात से मारे गए लोगों की खबर बेहद दुःख पहुंचाने वाली है. मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ है. कांग्रेस पार्टी के साथियों से मेरा आग्रह है कि पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करें.''

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक चक्रवाती तूफान में आठ लोगों की मौत हो गयी. श्रीकाकुलम जिले में सात लोगों और विजयनगरम में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. तूफान के कारण दो मछुआरों के लापता होने की भी खबर है. उधर, ओडिशा के गजपति जिले में चक्रवात से हुई भारी वर्षा के कारण हुए भूस्खलन में कम से कम 12 लोगों के मरने की आशंका है जबकि चार लोग लापता हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
7:56 PM , 13 Oct

ओडिशा में तेजी से हो रहा है राहत कार्य, सहायता पैकेज का ऐलान

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शनिवार को कहा कि चक्रवाती तूफान तितली से सबसे ज्यादा नुकसान खेतों में खड़ी फसलों, सड़कों और पेड़ों को हुआ है. गंजम, गजपति और रायगढ़ा जिलों का हवाई सर्वे करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि वह बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए पैकेज का ऐलान करेंगे.

पटनायक ने हवाई सर्वे के बाद कहा, ‘‘मैं शनिवार शाम को बाढ़ के हालात पर मीटिंग बुलाऊंगा और प्रभावित लोगों के लिए पैकेज घोषित करुंगा.'' मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार तीन सदस्यीय मंत्री समिति ने भी तूफान और बाढ़ प्रभावित जिलों का दौरा किया.

0
5:38 PM , 13 Oct

ओडिशा में भूस्खलन में 12 लोगों के मरने की आशंका, चार लापता

ओडिशा के गजपति जिले में तितली तूफान के बाद हुई भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में कम से कम 12 लोगों के मरने की आशंका है और जबकि चार लोग लापता हैं. ये जानकारी विशेष राहत आयुक्त बीपी सेठी ने शनिवार को दी.

उन्होंने बताया कि ये घटना उस समय हुई जब शुक्रवार शाम भारी बारिश के बाद कुछ ग्रामीणों ने एक गुफानुमा जगह में शरण ली थी. सेठी ने बताया, ‘‘गजपति जिले के रायगडा प्रखंड के अन्तर्गत बरघारा गांव में भारी बारिश से हुए भूस्खलन के कारण करीब 12 लोगों के मरने की खबर है.'

6:50 PM , 12 Oct

ओडिशा में चक्रवात तितली से 60 लाख लोग प्रभावित

ओडिशा में चक्रवात ‘तितली' के कारण भारी बारिश से बाढ़ आने के कारण 60 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और प्रदेश सरकार ने तीन जिलों में बचाव अभियान को तेज करने के लिए एनडीआरएफ और ओडीआरएएफ कर्मियों को तैनात किया है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दक्षिणी ओडिशा के तीन जिलों, गंजम, गजपति और रायगढ़ा में बाढ़ की स्थिति गंभीर हैं क्योंकि प्रमुख नदियों में जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है.

चक्रवात के कारण इन जिलों में तीन दिनों में सबसे ज्यादा बारिश हुई. विशेष राहत आयुक्त बी पी सेठी ने कहा कि बालासोर जिले के लोग भी बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) और ओडिशा आपदा रैपिड एक्शन फोर्स (ODRAF) को तैनात करने का फैसला एक उच्चस्तरीय बैठक में लिया गया जहां मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने चक्रवात के बाद की स्थिति का जायजा लिया.

पटनायक ने नदी के टूटे तटबंधों की तुरंत मरम्मत पर जोर दिया और जिला कलक्टरों से राहत शिविरों में रह रहे लोगों को पका भोजन मुहैया कराने को कहा. गंजम जिले में 125 ग्राम पंचायतों के गांवों में राहत सामग्री पहुंचाने के लिए नौसेना से दो हेलीकॉप्टरों की मांग की गई है. बाढ के कारण सड़कों के डूब जाने से इन गांवों का संपर्क राज्य के बाकी हिस्से से कट गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 11 Oct 2018, 8:48 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×