ADVERTISEMENTREMOVE AD

"साइरस मिस्त्री पीछे थे-एयरबैग खुले ही नहीं",चश्मदीदों ने कार के अंदर क्या देखा?

पुलिस के अनुसार, मुंबई की स्त्री रोग विशेषकअनीता पंडोले कार चला रही थी

Published
भारत
2 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई के पास एक कार दुर्घटना में साइरस मिस्त्री(Cyrus Mistry's) की मौत हो गई. एक्सीडेंट के कुछ देर पहले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें मर्सिडीज एसयूवी सड़क पर दिखाई पड़ रही है.

0

टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री, टाटा ग्रुप के पूर्व निदेशक डेरियस पंडोले और उनकी पत्नी अनमिता पंडोले भाई जहांगीर पंडोले के साथ मर्सिडीज (जीएलसी स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) में यात्रा कर रहे थे.

सीसीटीवी फुटेज में दिखाई पड़ता है कि सूर्या नदी पर बने पुल पर दुर्घटना से कुछ मिनट पहले कार चौकी की तरफ तेजी से जा रही थी. कार मुंबई से लगभग 125 किलोमीटर दूर रोटी नाका में पुल पर रोड डिवाइडर से टकराई.

मैकेनिक की दुकान पर काम करने वाले एक चश्मदीद ने इस हादसे को देखा, और जोरदार टक्कर की आवाज सुनकर वह मौके पर पहुंचा.

चश्मदीद ने आगे बताया कि हादसा जब हुआ तो हमने देखा की मिस्त्री साहब गाड़ी में पीछे बैठे हुए थे. मैंने और मेरे दोस्तों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया. एक अन्य चश्मदीद ने बताया कि हादसे के समय कार में सिर्फ दो एयरबैग खुले थे. जो आगे की सीट के थे. पीछे की सीट के एयर बैग नहीं खुले थे. उन्होंने आगे बताया कि जो आगे बैठे हुए थे, वो दोनों एक के ऊपर गिरे पड़े थे. सीट बेल्ट लगने के कारण आगे जो बैठे थे वो जिंदा थे लेकिन पीछे जो दो लोग बैठे थे, उनकी मौत हो गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस के अनुसार, मुंबई की स्त्री रोग विशेषक अनिता पंडोले कार चला रही थी. पुलिस ने बताया कि हो सकता है कि उन्होंने गलत साइड से एक अन्य वाहन को तेज गति से ओवरटेक करने के दौरान कार से नियंत्रण खो दिया हो और कार डिवाइडर से टकरा गई हो. पुलिस ने आगे बताया कि इस हादसे में पीछे बैठे साइरस मिस्त्री और जहांगीर पंडोले मारे गए. पुलिस सूत्रों के मुताबिक उन्होंने सीट बेल्ट नहीं लगाया था. वहीं, आगे बैठे अनाहिता पंडोले और डेरियस पंडोले गंभीर रूप से घायल हो गए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×