ADVERTISEMENTREMOVE AD

Cyrus Mistry Death: सिर में गंभीर चोट, कई फ्रैक्चर-ऑटोप्सी रिपोर्ट में कई खुलासे

Cyrus Mistry जिस कार में सवार थे वह कार 180-190 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलाई जा रही थी- पुलिस

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

टाटा संस (Tata Sons) के पूर्व चेयरमैन और भारतीय उद्योगपति साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) की रविवार को मुबंई के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी, जिसके बाद अब प्रारंभिक ऑटोप्सी रिपोर्ट (शव परीक्षण) (Cyrus Mistry Autopsy Report) सामने आई है जो मुंबई के जेजे अस्पताल ने बनाई है.

रिपोर्ट में पता चलता है कि दुर्घटना में उनके सिर के हिस्से, छाती, जांघ और गर्दन में कई फ्रैक्चर हुए हैं. सिर में गंभीर चोट आई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अस्पताल ने उनके हृदय, फेंफड़े और ब्लड सैंपल आगे की जांच के लिए रख लिए हैं.

कार में मिस्त्री के साथ बैठे जहांगीर पंडोले की भी इसी तरह की चोटों से मौत हुई है.

इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में जेजे अस्पताल के डॉक्टर ने कहा कि, "कई फ्रैक्चर के अलावा, दोनों को दुर्घटना के कारण गंभीर चोटें लगीं जिससे ब्लीडिंग हुई.

पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज में क्या दिखा?

सोमवार को एक अधिकारी ने बताया कि, "महाराष्ट्र के पालघर जिले में पुलिस को मर्सिडीज कार का सीसीटीवी फुटेज मिला है जिसमें साइरस मिस्त्री मुंबई की ओर जा रहे थे. यह फुटेज दुर्घटना होने से कुछ समय पहले का है." फुटेज में दिख रहा है कि कार रविवार दोपहर 2:21 बजे पालघर जिले के दपचारी चेक पोस्ट से गुजर रही है.

उन्होंने बताया कि, कार दोपहर करीब ढाई बजे मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर सूर्या नदी पर बने पुल पर सड़क के डिवाइडर से टकरा गई, जिसके बाद 54 वर्षीय मिस्त्री और जहांगीर पंडोले की मौके पर ही मौत हो गई.

इस हादसे की जांच कर रही पुलिस टीम आगे के सुराग के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

कार को मुंबई की 55 वर्षीय स्त्री रोग विशेषज्ञ (गाइनेकोलॉजिस्ट) डॉ अनाहिता पंडोले चला रही थीं, जो मिस्त्री की पारिवारिक मित्र थीं. हादसे में वह और उनके 60 वर्षीय पति डेरियस पंडोले गंभीर रूप से घायल हुए हैं और उनका मुंबई के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है.

जांच करने वाली टीम इस मामले पर एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपेगी जिसे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को भेजा जाएगा, जिन्होंने सड़क दुर्घटना की जांच के आदेश दिए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×