ADVERTISEMENTREMOVE AD

दलित कार्यकर्ता बनसोड की ‘संदिग्ध’ मौत पर हंगामा,CBI जांच की मांग

अब सवाल उठ रहे हैं कि ऐसे में पुलिस स्वतंत्रतापूर्वक काम करेगी?

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दलित कार्यकर्ता अरविंद बनसोड की मौत के बाद अब महाराष्ट्र पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस केस में जो आरोपी है वो NCP नेता और महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख के रिश्तेदार हैं. इसलिए अब सवाल उठ रहे हैं कि ऐसे में पुलिस निष्पक्ष तरीके से काम करेगी?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मांग की जा रही है कि अब केस की जांच CBI को सौंपी जानी चाहिए. दलित नेता प्रकाश अंबेडकर ने कहा-

अरविंद बनसोड केस में जांच अधिकारी ये साबित करने की कोशिश कर रहे हैं कि ये आत्म हत्या का मामला है. असल में ऐसा नहीं है. अरविंद बनसोड को मारा गया, उसे पेट्रोल पंप ले जाया गया. उनका कहना है कि अरविंद ने जहर खाया. जिन लोगों ने उसे पीटा वही उसे अस्पताल भी लेकर गए. इस केस में हत्यारा ही खुद पीड़ित को हॉस्पिटल ले गया. ये लोग गृह मंत्री के रिश्तेदार हैं. इसलिए हमें लगता है कि अरविंद बनसोड को न्याय नहीं मिलेगा. हमारी मांग है कि ये केस CBI को दिया जाना चाहिए
प्रकाश अंबेडकर, दलित नेता

क्या है पूरा वाकया?

अरविंद बनसोड नागपुर जिले की नरखेड तहसील के पिम्पलधारा गांव के रहने वाले थे. अपने मित्र गजानन राउत के साथ कुछ सामान खरीदने 27 मई को अपने घर से बाहार निकले थे, तभी मोटर साईकल से जाते वक्त LPG गैस एजेंसी की फोटो खींची. इसके बाद एजेंसी का मालिक मितिलेश उमरकरला नाराज हो गया और अरविंद और उसके दोस्त गजानन के साथ कहा सुनी हो गई.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना के बाद बनसोड ने राउत को मोटरसाइकिल में पेट्रोल भरवाने को कहा. इस बीच उन्होंने नजदीकी दुकान से कीटनाशक खरीदा. उन्होंने बताया कि जब राउत घटना स्थल पर लौटा तो बनसोड जमीन पर पड़े हुए मिले. बाद में अरविंद को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 29 मई को उनकी मौत हो गई.

नागपुर ग्रामीण पुलिस की दी हुई जानकारी के मुताबिक परिवार की शिकायत के बाद धारा 306 के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि “कीटनाशक की दुकान के मालिक से लेकर पेट्रोल पम्प में कम करने वाले सभी लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे है”

NCP पर आरोप

आरोप लग रहे हैं की LPG गैस एजेंसी का मालिक एनसीपी का पधाधिकारी है और गृहमंत्री अनिल देशमुख का करीबी है. इसलिए उसे पुलिस बचा रही है. आपको बता दें कि नरखेड तहसील कटोल विधानसभा क्षेत्र में आती है. इसका प्रतिनिधित्व अनिल देशमुख ही करते है.

प्रकाश अम्बेडकर ने इस मामले में ट्वीट कर अरविंद को न्याय दिलाने की माँग की है,सोशल मीडिया पर भी लोग #JusticeforArvindBansode इस हैशटैग के साथ ट्वीट भी कर रहे हैं.

इस मामले में दोषियों पर कारवाई की मांग तेज हो रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×