ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी सांसद के ‘ठुमके’ वाले बयान पर सपना चौधरी ने दिया ये जवाब

बीजेपी सांसद अश्विनी चोपड़ा ने सपना चौधरी के लिए दिया था विवादित बयान

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हरियाणा की मशहूर लोक कलाकार सपना चौधरी ने बीजेपी सांसद अश्विनी चोपड़ा के 'ठुमकेवाली' बयान पर करारा जवाब देते हुए कहा है कि 'जो आप कहते हैं, वह आपकी मानसिकता को दर्शाता है'. हालांकि सपना ने ये भी कहा कि वो अश्विनी चोपड़ा से उनके विवादित बयान पर माफी मांगने के लिए नहीं कहेंगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मंगलवार को सपना ने कहा, "जो आप कहते हैं, वह आपकी मानसिकता को दर्शाता है. मैं एक एंटरटेनर हूं. मैं अपने काम पर ध्‍यान देती हूं. वे (अश्विनी चोपड़ा) एक वरिष्ठ व्‍यक्ति हैं और मैं उनसे माफी मांगने के लिए नहीं कहूंगी".

कांग्रेस मुख्यालय पहुंचीं थीं सपना

22 जून को सपना चौधरी सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मिलने कांग्रेस मुख्यालय आयी थीं. इस दौरान उन्होंने मीडिया से कहा था कि, "मैं सोनिया और राहुल गांधी से प्रभावित हूं और कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार कर सकती हूं. मैं उनसे मिलने आई थी, लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हो पाई. आने वाले समय में मैं उनसे जरूर मिलूंगी." यह पूछे जाने पर कि क्या वह कांग्रेस में शामिल होंगी तो उन्होंने कहा था, "मैं राजनीति में नहीं आऊंगी.’’

क्या कहा था सांसद ने

2 इस बारे में पूछे गए सवाल पर अश्विनी चोपड़ा ने उन्हें ठुमके लगाने वाली करार दिया था. उन्‍होंने कहा था, "कांग्रेस में अब ठुमके लगाने वाले जो हैं वो ठुमके लगाएंगे. ये तो उनको ही देखना है कि ठुमके लगवाने है या चुनाव जीतना है." उनके इस बयान पर काफी विवाद हुआ. कांग्रेस ने उनसे माफी की मांग की. इसके अलावा अश्निवनी चोपड़ा के बयान की महिला संगठनों ने भी कड़ी निंदा की है. कहा है कि एक सांसद को ये शोभा नहीं देता है. बता दें कि अश्विनी चोपड़ा हरियाणा के करनाल से सांसद हैं.

ये भी पढ़ें - बड़े पर्दे पर हरियाणवी डांसर का जलवा, ‘तेरे ठुमके सपना चौधरी...’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×