ADVERTISEMENTREMOVE AD

आज आपका जन्मदिन है? इन हस्तियों के साथ इसे शेयर कर रहे हैं आप...

एडी गरेरो अपने जमाने में WWE के बहुत पॉपुलर रेसलर थे

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अगर आज आपका जन्मदिन है, तो आपके पास पहले से ही जश्न मनाने की कई वजहें हैं. आप पहले से ही इतना खास महसूस कर रहे होंगे. लेकिन हम आपको और भी स्पेशल फीलिंग देने वाले हैं.

हम आपको उन लोगों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका जन्म 9 अक्टूबर को हुआ और वे अपने काम की वजह से दुनिया भर में मशहूर हुए. जानिए आपके जन्मदिन के साथ किन मशहूर हस्तियों का जन्मदिन होता है.

अमजद अली खान

मशहूर सरोद वादक और पद्म विभूषण अमजद अली खान का जन्म ग्वालियर में 9 अक्टूबर 1945 को हुआ था. 6 साल की उम्र में अमजद अली खान ने पहली बार सरोद बजाई थी. इसकी सीख उन्हें उनके पिता हाफिज अली खान से मिली. उनका परिवार सेनिया बंगश घराने से ताल्लुक रखता था.

अमजद अली खान ने लगातार कार्नेगी हॉल, रॉयल अल्बर्ट हॉल रॉयल फेस्टिवल हॉल और कैनेडी सेंटर जैसी मशहूर जगहों पर परफार्मेंस दी. उन्होंने सरोद में कई इनोवेशन किए और इसे दुनिया भर में मशहूर बनाया.

अमजद अली खान को दुनिया भर में कई सम्मानों से नवाजा गया. इनमें पद्म श्री, पद्म भूषण, पद्म विभूषण, यूनेस्को अवार्ड जैसे प्रसिद्ध अवार्ड भी शामिल हैं.

डेविड कैमरन

एडी गरेरो अपने जमाने में WWE के बहुत पॉपुलर रेसलर थे

इंग्लैंड के पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरन का जन्म 9 अक्टूबर 1966 को लंदन में हुआ. कॉलेज खत्म करने के बाद 1988 से 1993 के बीच उन्होंने कंसरवेटिव रिसर्च डिपार्टमेंट में प्राइम मिनिस्टर जॉन मेजर के साथ काम किया.

इसके बाद 1994 में वे कार्लटन कम्यूनिकेशन्स में काम करने चले गए. 2001 में उन्होंने राजनीति में वापसी की और सांसद बने. इस बीच वे विपक्ष की कंजरवेटिव पार्टी की शैडो कैबिनेट में मंत्री भी बने. कैमरन इसके बाद पीछे नहीं मुड़े और कंजरवेटिव पार्टी के प्रभावी नेता बनकर उभरे.

2010 में कैमरन पहली बार पीएम बने. 2015 में उनकी पार्टी ने दोबारा सरकार बनाई और वे प्रधानमंत्री बने रहे. लेकिन 2016 में ब्रेक्जिट के मुद्दे पर उन्होंने इस्तीफा दे दिया और थेरेसा मे पीएम बनीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अम्बुमणि रामदास

एडी गरेरो अपने जमाने में WWE के बहुत पॉपुलर रेसलर थे

यूपीए-1 में स्वास्थ्य मंत्री रहे अंबुमणि रामदॉस का जन्म 9 अक्टूबर 1969 को हुआ. उनके पिता एस रामदॉस ने तमिलनाडु में पीएमके पार्टी की स्थापना की थी. अंबुमणि ने मद्रास मेडिकल कॉलेज से MBBS किया. उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स से माइक्रो इकनॉमिक्स में कोर्स भी किया.

2004 में वे राज्यसभा सांसद बने और उसी साल यूपीए सरकार के सबसे युवा मंत्री के रूप में स्वास्थ्य मंत्री बने. उनके कार्यकाल में देश भर में कई अहम संस्थान खोले गए. उन्हीं के समय एनआरएचएम चालू हुआ.

2014 के चुनाव में उनकी पार्टी एनडीए का हिस्सा बनी. वे धर्मपुरी से चुनाव जीतकर अपनी पार्टी के इकलौते लोकसभा सांसद बने.

एडी गरेरो

अपने समय के सबसे लोकप्रिय WWE रेसलर्स में से एक एडी गरेरो का जन्म 9 अक्टूबर, 1967 को अमेरिका के टेक्सास में हुआ था. उनका ताल्लुक मशहूर गरेरो रेसलिंग फैमिली से है.

शुरूआती दौर में गरेरो ने मेक्सिको और जापान में रेसलिंग की. इसके बाद वे ECW से होते हुए WWE में आ गए. आमतौर पर यहां उन्हें नेगेटिव रोल में देखा जाता था. लेकिन इसके बावजूद वे बेहद पॉपुलर रहे.

पूरे करियर के दौरान वे ड्रग एब्यूज के शिकार भी रहे. इसके बावजूद वे WWE चैंपियन बनने में कामयाब रहे. लेकिन 2005 में हार्ट अटैक से महज 38 साल की उम्र में उनकी मौत हो गई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×